ललितपुर रेप कांड … सीएम योगी ने कार्रवाई में हुई देरी पर एसपी से मांगा जवाब, पीड़िता को सुरक्षा के बीच घर भेजा गया
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को ललितपुर पहुंचे। सीएम ने रेप कांड मामले में कहा कि आरोपियों को जेल में भेज दिया गया है। उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। ऐसे अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कार्रवाई में हुई देरी को लेकर एसपी को फटकारा। सीएम ने एसपी से जवाब भी मांगा है।
पीड़िता के घर में पुलिसकर्मी तैनात
बता दें कि रेप पीड़िता को शनिवार देर रात पुलिस ने मां-बाप के साथ घर भेज दिया था। पीड़िता के घर पर 4 पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है। पीड़ित परिवार ने सुरक्षा की मांग की थी। जिसके बाद 4 पुलिस कर्मियों को परिवार के साथ उनके घर भेजा गया है। पीड़िता 7 दिन से जिला अस्पताल में पुलिस की सुरक्षा में रह रही थी।
22 अप्रैल से शुरू हुई थी कहानी
2 मई को ललितपुर चाइल्ड लाइन की टीम 13 साल की नाबालिग और उसकी मां को लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची। पीड़िता की मां ने बताया कि 22 अप्रैल को कस्बा पाली निवासी चंदन, राजभान, हरीशंकर और महेन्द्र चौरसिया उसकी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर भोपाल ले गए। जहां पर आरोपी युवक उसकी बेटी को तीन दिन लगातार स्टेशन के पास गलियों में छिपाकर रखे रहे। वो लोग लगातार उसके साथ रेप करते रहे। 25 अप्रैल को चारों लड़के उसकी बेटी को थाने में दरोगा के पास छोड़कर भाग गए। दरोगा ने लड़की को उसकी मौसी को सौंप दिया। मौसी ने लड़की को आरोपी चंदन की बहन के घर में दो दिन के लिए भेज दिया। 27 अप्रैल की सुबह थाने में लड़की को फिर से बुलाया गया। जिसके बाद SHO ने उसके साथ रेप किया। मामले में ADG जोन भानु भास्कर ने पूरे पाली थाने के 29 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया था। इसमें 6 SI, 6 हेड कॉन्स्टेबल, 10 सिपाही, 5 महिला आरक्षी, 1 चालक और 1 फॉलोअर शामिल हैं।
मां-बेटी की बात का वीडियो आया सामने
बता दें कि ललितपुर रेप कांड में पाली गांव के चार आरोपियों के साथ पीड़िता की मौसी और पाली थाने का SHO गिरफ्तार हो चुके हैं। वहीं घटना के बाद मामले से जुड़ा 6 महीने पुराना वीडियो सामने आया है। वीडियो पाली थाने का बताया जा रहा है। वीडियो नवंबर का है, जिसमें पीड़िता की मां पीड़िता को थाने में ही डांट रही हैं। पीड़िता की मां वीडियो में चंदन का नाम ले रही हैं। जो रेप का आरोपी बनाया गया है।