मध्य प्रदेशः ‘बल्ला कांड’ के विरोध में नगर निगम कर्मचारियों ने काली पट्‌टी बांधकर किया प्रदर्शन

नई दिल्लीः इंदौर में विधायक आकाश विजयवर्गी द्वारा निगम अधिकारी से की गई मारपीट और प्रदेशभर में हो रही इस प्रकार की मारपीट, रंगदारी घटनाओं के विरोध में निगम कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. काली पट्‌टी बांधकर नगर निगम कर्मचारियों ने इस प्रकार की घटनाओं के प्रति विरोध प्रकट किया. चार दिन पहले इंदौर के विधायक आकाश विजयवर्गीन ने जर्जर मकान तोड़ने के विरोध में झोन अधिकारी के साथ मारपीट की थी. इसके बाद रीवा-सतना में भी जनपद पंचायत अध्यक्ष ने बल्ला लेकर निगम अधिकारी से रंगदारी दिखाते हुए मारपीट की थी.

प्रदेश में लगातार निगम अधिकारी और कर्मचारियों से हो रही मारपीट और रंगदारी की घटनाओं के विरोध में उज्जैन नगर निगम कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. उज्जैन नगर निगम कर्मचारियों ने काली पट्‌टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कार्रवाई की मांग की. इसके साथ ही नगर निगम की कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाने की बात कही. निगम कर्मचारियों के अनुसार निगम द्वारा आए दिन इस प्रकार की कार्रवाई की जाती है. जिसमें नगरवासी और निगम कर्मचारियेां के बीच विवाद की स्थिति निर्मित होती है. अधिकांश बार अतिक्रमण, जर्जर गिराऊ मकाने गिराने के दौरान उन्हें पुलिस बल नहीं दिया जाता है. जिस वजह से निगम कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटनाएं हो रही है. इसलिए प्रकार की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए आरोपियों पर ठोस कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है. बता दें नगर निगम अधिकारी की बैट से पिटाई करने के मामले में इंदौर पुलिस ने विधायक आकाश विजयवर्गीय के साथ ही करीब 10 और लोगों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 353 (लोक सेवक को भयभीत कर उसे उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिये उस पर हमला), 294 (गाली-गलौज), 323 (मारपीट), 506 (धमकाना), 147 (बलवा) और 148 (घातक हथियारों से लैस होकर बलवा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी और भाजपा महासचिव के बेटे (आकाश विजयवर्गीय) को हिरासत में ले लिया था. जिसके बाद 29 जून को भोपाल की विशेष अदालत ने उन्हें जमानत दे दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *