भारत के 83% पुरुष मांसाहारी; मीट खाने वाले जैन और हिंदुओं की संख्या 6 साल में तेजी से बढ़ी
नवरात्र में इस बार साउथ दिल्ली के मेयर ने मीट बैन का ऐलान कर दिया। इससे पहले अहमदाबाद में भी रोडसाइड स्टॉल्स में नॉन-वेज फूड नहीं बेचने का आदेश दिया गया था। वडोदरा और राजकोट के दुकानदारों को नॉन-वेज आइटम को कवर करके रखने को कहा गया। इन सारी कवायद के बावजूद भारत में नॉन-वेज खाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 (2019-21) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 15-49 साल के 84.4% पुरुष और 70.6 महिलाएं नॉन-वेज खाती हैं। 2015-16 की रिपोर्ट के मुकाबले नॉन-वेज खाने वाले पुरुषों की संख्या में 5% और महिलाओं की संख्या में 0.6% की बढ़ोतरी हुई है।
आज हम इंडियंस के नॉन-वेज प्रेम के अलग-अलग पहलुओं को पेश कर रहे हैं…?