प्राइवेट अस्पतालों पर लगाना होगा IMA सर्टिफाइड बोर्ड …अस्पतालों को प्रमाणपत्र जारी करेगा IMA, फर्जी अस्पताल बंद कराने में भी करेगा सहयोग
गोरखपुर के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बढ़ते प्राइवेट अस्पतालों की संख्या को देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएश (IMA) ने एक नई पहल की है। IMA की जिला ईकाई अब अस्पतालों को प्रमाणपत्र देगी। यह प्रमाणपत्र उन अस्पतालों को मिलेगा, जिनमें इलाज करने वाले डॉक्टर IMA के सदस्य होंगे। यह फैसला रविवार को IMA की कार्यकारिणी और DM विजय किरन आनंद की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में हुआ है।
अस्पतालों को मिलेगा IMA सर्टिफाइड का दर्जा
DM ने जिले में 50 बेड से अधिक क्षमता वाले अस्पताल के संचालकों को तलब किया था। इसी मीटिंग में जिले में अवैध रूप से अधोमानक अस्पतालों पर चर्चा हो गई। IMA के अध्यक्ष डॉ. शिव शंकर शाही ने बताया कि ऐसे अस्पताल जिनका संचालन IMA के डॉक्टर कर रहे हैं उनकी लिस्ट बनाकर IMA सर्टिफाइड हॉस्पिटल का दर्जा देगा।
ऐसे हॉस्पिटल में IMA मानकों को पूरा कराएगा। ऐसे अस्पतालों के बाहर IMA सर्टिफाइड हॉस्पिटल का बोर्ड भी लगा रहेगा। जिससे प्रशासन की टीम निरीक्षण करने जाए तो क्वालिफाइड एथिकल डॉक्टर के रजिस्टर्ड अस्पतालों की पहचान हो सके।
फर्जी डॉक्टर वाले अस्पताल होंगे चिन्हित
मीडिया प्रभारी डॉ. इमरान अख्तर ने बताया कि DM ने अब इस मुद्दे पर सख्ती बरतने को कहा है। अब अधोमानक अस्पतालों को चिन्हित किया जाएगा। उन पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी। पदाधिकारियों ने DM को आश्वासन दिया कि 50 से अधिक बेड की क्षमता वाले अस्पताल जल्द ही अपने ऑक्सीजन प्लांट लगवा लेंगे।
सचिव डॉ बीएन अग्रवाल ने बताया की IMA प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने को तैयार है। IMA के डॉक्टर अनाधिकृत अस्पतालों में अपनी सेवाएं देते हैं उन को चेतावनी दी जाएगी।