राजस्थान: सहकारिता विभाग की नई पहल, UPSC एग्जाम की फ्री में करवाएगा तैयारी

जयपुर: ”एक सबके लिए, सब की भावना” के सिद्धान्त पर चलने वाला सहकारिता विभाग प्रतिभाशाली युवाओं को आईएएस बनाएगा, जो आर्थिक रूप से असक्षम है. आर्थिक असक्षमता अब युवाओं की प्रतिभा और हुनर के आगे नहीं आएगी. क्योंकि राजस्थान में अब प्रतिभाओं को तराशकर उन्हें आगे बढ़ाने का काम सहकारिता विभाग करने जा रही है.

सहकारिता विभाग अब ऐसे ही प्रतिभावान युवाओं को आईएएस बनाएगा, जिनके भविष्य के आड़े आता है उनकी आर्थिक अक्षमता. ऐसे बच्चों के लिए सहकारिता विभाग अब फ्री में आईएएस की तैयारी करने के लिए निशुल्क कोचिंग प्रदान करेगा. इस पहल की शुरूआत विभाग इसी साल से करने जा रहा है. इसी वर्ष आईएएस प्री परीक्षा में उतीर्ण होने वाले 10 विद्यार्थियों को राइसेम संस्थान में निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध करवाई जाएगी.

जानकारी देते हुए रजिस्ट्रार नीरज के पवन ने बताया कि इस पहल से प्रतिभाशाली युवाओं का भविष्य संवरेगा और सहकारिता की सच्ची भावना का विकास हो सकेगा. इसके साथ साथ सहकारिता विभाग ऐसी प्रतिशाली युवाओं को भी तराशने का काम करेगा,जो आईएएस के अलावा भी दूसरे कॉम्पीटिशन एक्जाम की तैयार करना चाहते हैं.

राज्य की सहकारी संस्थाएं पिछड़ेक्षेत्रों की प्रतिभाओं को कम शुल्क पर कोचिग सेन्टर खोले आगे बढ़ने का मौका प्रदान करेगी. इसके लिए रायसेम की तरफ से प्रदेशभर में सहकारी संस्थाएं कोचिंग सेंटर खोलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *