गरीबों की थाली में नहीं दिखेगी सरकारी रोटी … ‘
PM गरीब कल्याण योजना’ में अब गेहूं की जगह मिलेगा चावल, कम गेहूं खरीद के कारण हुई परेशानी….
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जून महीने में गरीबों को गेंहू नहीं मिलेगा। सूत्र बताते हैं कि सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद कम होने से जून माह में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कार्ड धारकों को केवल चावल का वितरण किया जाएगा। इसके चलते कार्ड धारकों के थाली से रोटी गायब रहेगी।
गेहूं का वितरण न होने के कारण इसकी जगह पर हर कार्ड धारक को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम चावल मिलेगा। योजना के तहत मई महीने का खाद्यान्न जून में और जून का खाद्यान्न जुलाई माह में वितरित होगा। अभी तक योजना के तहत हर कार्ड धारक को प्रति यूनिट 3 किलोग्राम गेहूं और 2 किलोग्राम चावल मिलता था।
एक यूनिट पर 3 किलो गेंहू व 2 किलो चावल मिलता है
केंद्र सरकार ने कोरोना काल के दौरान राशन कार्ड धारकों को ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराना शुरू किया। इस योजना के तहत जिले के 4 लाख से अधिक कार्ड धारक लाभ उठा रहे हैं। इनमें से 3.37 लाख पात्र गृहस्थी, जबकि 65,967 अंत्योदय कार्डधारक हैं।
अब तक पात्र गृहस्थी व अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति यूनिट खाद्यान्न दिया जाता रहा है। बीते मार्च माह में गेहूं की कमी होने के चलते योजना के तहत खाद्यान्न न मिलकर मार्च का खाद्यान्न अप्रैल माह में दिया गया था और अप्रैल का मई में दिया गया।
गेंहू की खरीद कम होने से सरकार को लेना पड़ा निर्णय
गेहूं की सरकारी खरीद की सुस्त रफ्तार के चलते योजना के तहत मई व जून माह के लिए वितरित होने वाले खाद्यान्न में गेहूं को शामिल नहीं किया जाएगा। खाद्यान्न में गेहूं की जगह हर कार्ड धारक को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम की दर पर चावल दिया जाएगा।
इसके अलावा नियमित खाद्यान्न में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं होगा। जिला पूर्ति निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया, शासन के आदेश के बाद यह निर्णय लिया गया कि गेहूं के स्थान पर चावल दिया जाएगा।