UP में सुबह 21, शाम को 11 IPS के ट्रांसफर …?

11 जिलों के कप्तान बदले गए, प्रभाकर चौधरी आगरा, रोहित सिंह सजवान मेरठ के नए SSP….

योगी सरकार ने शनिवार को 32 IPS अफसरों के ट्रांसफर किए। सुबह 21 और शाम को 11 अफसरों की तबादला लिस्ट जारी की। दोनों लिस्ट यानी सुबह और शाम मिलाकर 11 जिलों के कप्तान बदले गए हैं। प्रभाकर चौधरी को एसएसपी आगरा, रोहित सिंह सजवान को एसएसपी मेरठ और सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को एसएसपी बरेली नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा, प्रीतिंदर सिंह को डीआईजी जेल, मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है। सुधीर कुमार सिंह डीआईजी सहारनपुर रेंज बनाए गए हैं। चारू निगम एसपी औरैया, सुनीति एसपी कानपुर देहात,अभिषेक वर्मा डीसीपी नोएडा पुलिस कमिश्नरेट,सुकीर्ति माधव एसपी इंटेलिजेंस आगरा, स्वप्निल ममगई कमांडेंट 49वीं वाहिनी पीएसी नोएडा बनाए गए हैं।

इससे पहले सुबह में 21 IPS का जो ट्रांसफर किया था। उसमें सीतापुर, मऊ, सोनभद्र, सिद्धार्थनगर और सुल्तानपुर के एसपी बदले गए हैं। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में तैनात सुभाष चंद्र दुबे को पुलिस महानिरीक्षक यातायात निदेशालय लखनऊ में तैनात किया गया है।

शाम को जिन 11 अफसरों के ट्रांसफर हुए उनकी लिस्ट

इस लिस्ट में 11 IPS अफसरों के नाम हैं। जिनके शनिवार शाम को ट्रांसफर किए गए हैं।
इस लिस्ट में 11 IPS अफसरों के नाम हैं। जिनके शनिवार शाम को ट्रांसफर किए गए हैं।

लखनऊ और बनारस कमिश्नरेट में भी बदले गए अफसर

2012 बैच के IPS अफसर सोमेन वर्मा को सुल्तानपुर का SP बनाया गया है।
2012 बैच के IPS अफसर सोमेन वर्मा को सुल्तानपुर का SP बनाया गया है।

सोमेन वर्मा लखनऊ में DCP पश्चिम के पद पर तैनात थे। अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट में तैनात 2005 बैच के IPS डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे को पुलिस उपमहानिरीक्षक यातायात निदेशालय लखनऊ में तैनात किया गया है। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में बीते दिनों बुलंदशहर SSP से DIG पद पर प्रमोट हुए संतोष कुमार सिंह को ACP के पद पर वाराणसी कमिश्नरेट में तैनात किया गया था।

सुबह जिन अफसरों के ट्रांसफर हुए उनकी लिस्ट-

नाम वर्तमान तैनाती नवीन तैनाती
विपिन कुमार मिश्रा डीआईजी/एसपी सुल्तानपुर डीआईजी, बांदा
एसके भगत सिंह आईजी चित्रकूट भवन एवं कल्याण उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय, लखनऊ
राकेश प्रकाश सिंह डीआईजी सीतापुर डीआईजी, मिर्जापुर
धुले सुशील चंद्रभान एसपी मऊ एसपी, सीतापुर
आदिनाथ पांडेय सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ एसपी, मऊ
आरके भारद्वाज डीआईजी मिर्जापुर डीआईजी बस्ती
मोदक राकेश डीराव आईजी बस्ती आईजी सीबीसीआईडी लखनऊ
अमरेंद्र प्रसाद सिंह डीआईजी सोनभद्र डीआईजी अयोध्या
कवींद्र प्रताप सिंह आईजी अयोध्या आईजी पीएसी मुख्यालय लखनऊ
यशवीर सिंह एसपी सिद्धार्थनगर एसपी सोनभद्र
अमित कुमार आनंद डीसीपी लखनऊ कमिश्नरेट एसपी सिद्धार्थनगर
सूर्यकांत त्रिपाठी 44वीं वाहिनी पीएसी सेननायक मेरठ वाराणसी एसपी ग्रामीण
अमित वर्मा डीअईजी/एसपी ग्रामीण वाराणसी डीआईजी एसआईटी लखनऊ
सोमेन वर्मा डीसीपी लखनऊ कमिश्नरेट एसपी सुल्तानपुर
सुभाष चंद्र दुबे एसीपी वाराणसी डीआईजी यातायात निदेशालय लखनऊ
अपर्णा कुमार आईजी प्रतीक्षारत आईजी पीएसी सेंट्रल जोन लखनऊ
डॉक्टर के एजिलरसन आईजी प्रतीक्षारत आईजी 112 मुख्यालय, लखनऊ
राजा श्रीवास्तव डीआईजी पीटीसी सीतापुर डीआईजी कार्मिक मुख्यालय, लखनऊ
सचींद्र पटेल एसपी प्रतीक्षारत सेनानायक 44वीं वाहिनी पीएसी, मेरठ

दो को मिला प्रमोशन
उत्तर प्रदेश के पांच जिलों में नए पुलिस कप्तान तैनात किए गए। इनमें से सुल्तानपुर के एसपी रहे विपिन कुमार मिश्र डीआईजी पद पर प्रमोट हुए है। इसलिए उनकी तैनाती चित्रकूट धाम पर DIG के पद पर की गई है। IPS सूर्य कांत त्रिपाठी को प्रमोट कर SP ग्रामीण वाराणसी बनाया गया है। सूर्य कांत 44 वाहिनी PAC मेरठ में तैनात थे।

अयोध्या के आईजी रेंज की जगह डीआईजी हुए तैनात
उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा किए गए बदलाव में अयोध्या परिक्षेत्र में तैनात रहे आईजी कविंद्र प्रताप सिंह को पीएसी मुख्यालय लखनऊ में तैनाती दी गई है। उनके स्थान पर अमरेंद्र प्रसाद सिंह को डीआईजी परिक्षेत्र अयोध्या बनाया गया है। करीब दो साल के बाद फिर से अयोध्या परिक्षेत्र में डीआईजी पद के अफसर की तैनाती की गई है।

6 सीनियर आईपीएस अफसरों को मिली तैनाती

केंद्र की प्रतिनियुक्ति से यूपी कैडर में वापस लौटे एडीजी प्रकाश डी को मिली तैनाती।
केंद्र की प्रतिनियुक्ति से यूपी कैडर में वापस लौटे एडीजी प्रकाश डी को मिली तैनाती।
  • लंबे समय से प्रतीक्षारत अपर्णा कुमार को आईजी पीएसी सेंट्रल जोन लखनऊ में तैनात किया गया है।
  • केंद्र से वापस प्रतिनियुक्ति पर वापस आए आईपीएस डीके एजिलरसन को आईजी 112 मुख्यालय लखनऊ में तैनात किया गया है।
  • केन्द्र की प्रतिनियुक्ति से यूपी कैडर में वापस लौटे प्रकाश डी को एडीजी अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश आवास निगम लखनऊ में तैनात किया गया है।
  • लंबे समय से निलंबित चल रहे एडीजी जकी अहमद को बहाली के बाद अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी सीतापुर में तैनाती दी गई है।
  • एडीजी राजा श्रीवास्तव को पीटीसी सीतापुर से डीजी मुख्यालय कार्मिक शाखा में पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात किया गया है।
  • प्रतीक्षारत आईपीएस सचिंद्र पटेल को सेनानायक 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ में तैनाती दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *