भिण्ड : हिंसा के कारण आज मतगणना नहीं; पथराव, मतपत्र लूटने और गोली चलने के बीच हुआ मतदान

भिण्ड की मिहोना(रौन) जनपद पंचायत में वोटिंग खत्म ….?

भिंड जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान आज 25 जून को पुरा हुआ। यहां की दोनों जनपदों लहार और मिहोना में मतों की गणना 28 जून को होगी। लहार के एसडीएम आर. ए. प्रजापति ने चुनाव के बाद मतगणना को लेकर यह जानकारी दी। यहां हर बार चुनावों में होने वाली हिंसा को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने पहले ही यह फैसला ले लिया था। आज देर रात तक अलग-अलग ग्राम पंचायतों से मत पेटियां जनपद मुख्यालय पहुंच जाएंगी। मंगलवार को होने वाली मतगणना के लिए प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तैयारी कर ली है।

कन्हई में पुलिस पर पथराव

मिहोना(रौन) ब्लॉक में पंचायत चुनाव के दौरान कन्हई का पुरा में मतपत्र लूटने की सूचना पर पुलिस के पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। कन्हई का पुरा मतदान केंद्र के बाहर फायरिंग में दैनिक भास्कर के पत्रकार पवन दीक्षित पत्थर लगने से घायल हो गए। असमाजिक तत्वों की हवाई फायरिंग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। मतदाताओं में दहशत फैलाने के उद्देश्य से की फायरिंग की गई थी। घटना को मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे एक युवक पर भी भीड़ ने लाठियों से किया हमला किया। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल भेजा है। इस मामले में पुलिस ने उपद्रव करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
मतपत्र लूटने की हो रही थी कोशिश
कन्हई का पुरा में मतपत्र लूटने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस पहुंची थी। पुलिस टीम को देखते ही मतपत्र लूटने वाले मतदान केंद्र से भाग निकले। पुलिस को देखते ही पोलिंग बूथ पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भिंड के कनईपुरा में मतदान केंद्र के बाहर उपद्रवियों ने फायरिंग भी की गई है। पथराव के बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।

असनेट गांव में हुआ पथराव, एसआई घायल

असनेट गांव के पोलिंग केंद्र 148 और 149 में पथराव हुआ। इसमें एसआई अमित सिकरवार सिर पर पत्थर लगने से घायल हो गए। मिहोना की असनेहट पंचायत के पोलिंग बूथ क्रमांक 148-149 पर पुलिस पर उपद्रवियों ने पथराव किया है। पथराव में एसआई अमित सिकरवार घायल हो गए उनके सिर में चोट लगी है। फर्जी वोट डालने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। बताया जा रहा है कि पंचायत में पिछड़ा वर्ग की सीट थी। इस दौरान वोटिंग को लेकर दो सरपंच पद के उम्मीदवारों के समर्थक आपस में भिड़ गए और पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान एसआई अमित सिकरवार घायल हो गए। मुरैना में मतदान के सुबह के दौर में पुरुषों से आगे महिलाएं रहीं। सुबह 9:00 बजे तक अंबाह ब्लॉक में 12. 72 फीसद पुरुषों ने मतदान किया तो महिलाओं का आंकड़ा 12.78 फीसद रहा। वहीं पोरसा ब्लॉक में 12 फीसद पुरुषों ने मतदान किया तो महिलाओं ने 12.17 फीसद वोट डाले।

घायल एसआई अमित सिकरवार…

158 मतदान केंद्रों पर डलेंगे वोटभिंड जिले के मिहोना-रौन ब्लॉक की 35 पंचायतों के 158 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं। इन पोलिंग बूथों पर प्रशासनिक व पुलिस अफसरों की पैनी नजर बनाई गई है। अधिकांश पोलिंग बूथ संवेदनशील व अति संवेदनशील की श्रेणी में है। इन पोलिंग बूथों पर सशस्त्र जवानों की निगरानी में वोट डाले जाएंगे। इन पोलिंग बूथ पर जरा सभी हरकत करने वालों के खिलाफ सख्ती से बरतने का प्लान प्रशासनिक अफसरों द्वारा किया गया है। इस ब्लॉक की 35 ग्राम पंचायतों में 81076 मतदाता मतदान केन्द्र पर पहुंचकर वोटिंग में हिस्सा लेंगे। ये मतदाता यहां के पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के लिए वोट डालकर भविष्य के प्रतिनिधि के तौर पर चुनने जा रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो कि दोपहर तीन बजे तक चला। मतदान खत्म होने के बाद वोटों की गिनती मतदान केन्द्रों पर शुरू हो चुकी है।

पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का मतदान% ज्यादा

यहां मतदान खत्म होने तक 63.5% मतदान हुआ। जिसमें महिलाओं की भागीदारी ज्यादा रही। महिलाओं ने 64.1% तो वहीं पुरुषों ने 63% मतदान किया। यहां प्रथम चरण में होने वाले चुनाव में जिले की दूसरी जनपद लहार से काफी कम वोटिंग हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *