फूलबाग से किलागेट; अल्टीमेटम पूरा, रोड का काम अभी भी अधूरा

मंत्री और कलेक्टर का आदेश भी हुआ बेअसर।

उपनगर ग्वालियर की मुख्य रोड में शुमार फूलबाग से किलागेट तक लगभग साढ़े तीन किलोमीटर लंबी सड़क का इस्तेमाल ढाई लाख की आबादी करती है। रोड का काम तेजी से न होने के कारण इन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तीन अक्टूबर को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के साथ रोड का निरीक्षण किया था।

काम की रफ्तार धीमी होने पर उन्हाेंने ठेकेदार से हाथ जोड़कर काम की रफ्तार बढ़ाने का आग्रह किया था। इस पर कलेक्टर ने नाराज होकर ठेकेदार को जेल भेजने की चेतावनी देते हुए काम पूरा होने का समय पूछा था, तो ठेकेदार ने दस दिन में काम पूरा करने का आश्वासन दिया था। इस पर मंत्री और कलेक्टर ने ठेकेदार को दो सप्ताह में काम पूरा करने अल्टीमेटम दिया था।

न रोड बनी न डिवाइडर नाली का काम शुरू नहीं
फूलबाग रोड शुरुआत में बहुत खराब है। यहां गड्‌ढे होने से वाहनों की रफ्तार धीमी हो रही है। अल्टीमेटम के बाद साईं बाबा मंदिर के पहले तक डामर बिछा दिया गया है, लेकिन यहां से ख्वाजा खानून की दरगाह के बाहरी हिस्से तक अभी रोड पर गिट्‌टी ही बिछी है। यहां वाहन फंस रहे हैं।

पहले भी लोगों से माफी मांग चुके हैं मंत्री
लगभग एक माह पहले फूलबाग से किलागेट रोड के निरीक्षण के दौरान काम की गति धीमी होने पर ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के साथ क्षेत्र के लोगों से माफी मांगी थी। 9 अक्टूबर को भी मंत्री ने किलागेट रोड का निरीक्षण कर समय पर काम पूरा कराने के निर्देश दिए थे।

हम जल्द ही रोड के काम को पूरा करा लेंगे

किलागेट रोड के बड़े हिस्से पर डामर कर दिया गया है। डिवाइडर बनना शुरू हो गया है। कुछ हिस्से में नाले-नाली का निर्माण शुरू नहीं हुआ है। हम जल्द ही काम को पूरा करा लेंगे।

-सुशील कटारे, मुख्य समन्वयक अधिकारी, ननि

दीपावली से पहले पूरा करें पेच रिपेयरिंग का काम: महापौर

बारिश के दौरान खस्ताहाल हुई सड़कों पर पेच रिपेयरिंग का काम दीपावली से पहले पूरा करें ताकि लोगों को आने-जाने में असुविधा न हो। यह निर्देश सोमवार को पेच रिपेयरिंग की समीक्षा बैठक में महापौर डॉ. शोभा सिकरवार ने नगर निगम के अधिकारियों को दिए।

निगम मुख्यालय स्थित महापौर कार्यालय में आयोजित बैठक में महापौर ने कहा कि गारंटी पीरियड की जो 113 सड़कें हैं, उन पर संबंधित ठेकेदारों से तत्काल कार्य प्रारंभ कराएं और जो ठेकेदार कार्य न करे उसे तुरंत ब्लैक लिस्टेड करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *