प्रदेश में सबसे ज्यादा ट्रैक्टर ग्वालियर में रजिस्टर्ड, कारों के मामले में इंदौर अव्वल
- 1 अगस्त से 30 सितंबर तक पोर्टल पर 1,23,142 वाहन हुए रजिस्टर्ड
प्रदेश में पिछले दाे महीनाें के दौरान वाहन पोर्टल पर 1,23,142 वाहन रजिस्टर्ड हुए हैं। इस दौरान एक अगस्त से लेकर 30 सितंबर तक सबसे ज्यादा ट्रैक्टर ग्वालियर में 190 तो भोपाल में सबसे कम 10 रजिस्टर्ड हुए। हालांकि कार व दो पहिया वाहन रजिस्ट्रेशन में इंदौर प्रदेश में सबसे टॉप पर है।
यहां दो माह के दौरान 13,716 दो पहिया वाहन तो 6,717 कार रजिस्टर्ड हुईं हैं। कार व दो पहिया वाहन रजिस्ट्रेशन के मामले में ग्वालियर प्रदेश में चौथे नंबर में है। ग्वालियर मेंं दो माह के दौरान वाहन पोर्टल पर कुल वाहन 5,860 जबकि दो पहिया वाहन 3,165, वहीं 1,368 कार रजिस्टर्ड हुईं हैं।
कार व दो पहिया वाहन के मामले में इंदाैर आगे
वाहन पोर्टल पर दो माह के दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा ट्रैक्टर ग्वालियर में रजिस्टर्ड हुए हैं। इसका कारण ग्वालियर जिला ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ा होना है। वहीं प्रदेश में सबसे ज्यादा कार व दो पहिया वाहन इंदौर में रजिस्टर्ड हुए हैं।
-अरविंद सक्सेना, अपर परिवहन आयुक्त, प्रवर्तन