भिंड : सीएम राइज स्कूल में प्रवेश …?

सीएम राइज स्कूल- एलकेजी, यूकेजी व पहली कक्षा में प्रवेश के लिए हैं 200 सीट्स, आवेदन आए 483, निकाला जाएगा लकी ड्रा…

सीएम राइज स्कूल में प्रवेश के लिए मारामारी के हालात बन गए हैं। एलकेजी, यूकेजी और पहली कक्षा में उपलब्ध सीट्स के विरुद्ध दुगने से भी अधिक आवेदन आ गए हैं। अब निर्धारित गाइड लाइन अनुसार लकी ड्रा निकाला जाएगा। इसके लिए 2 जुलाई की तारीख तय की गई है। इस प्रक्रिया में पारदर्शिता रखे जाने के लिए अभिभावकों को भी बुलाया गया है।

यहां बता दें शिक्षण सत्र 2022- 23 में प्रारंभिक कक्षाओं में प्रवेश के लिए 30 जून तक आवेदन लिए गए। एलकेजी, यूकेजी में 40- 40 एवं कक्षा एक में 120 सीट्स उपलब्ध हैं। जबकि इनके विरुद्ध आवेदन क्रमश: 105, 88 और 290 प्राप्त हुए। यानी उपलब्ध कुल 200 सीट्स के विरुद्ध 283 आवेदन आ गए।

ऐसी स्थिति में स्कूल प्रबंधन द्वारा लकी ड्रा निकालने का कार्यक्रम तय कर दिया गया है। लकी ड्रा के लिए 2 तारीख को दोपहर 12 बजे का समय तय किया गया है। उल्लेखनीय है जब तक सीएम राइज स्कूल के लिए नया भवन निर्मित नहीं हो जाता तब तक प्राइमरी व मिडिल की कक्षाएं शासकीय मिडिल स्कूल काटनजीन क्रमांक एक एवं हायर सेकंडरी स्कूल की कक्षाएं शासकीय बाॅयज हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक दो में लगेंगी।

गाइड लाइन अनुसार प्रक्रिया का निर्धारण
स्कूल के प्रधानाचार्य नरेश सिंह भदौरिया के अनुसार उपलब्ध सीट्स से अधिक आवेदन आने पर लकी ड्रा निकाला जा रहा है। ऐसी ही गाइड लाइन शासन द्वारा प्राप्त हुई है। इस प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी रखे जाने के मद्देनजर लकी ड्रा के अवसर पर अभिभावकों को भी बुलाया गया है। इसके लिए विधिवत स्कूल के पटल पर सूचना चस्पा कराई गई है।

अभिभावकाें की शंकाओं का समाधान भी हाेगा
सीएम राइज स्कूल की प्रारंभिक कक्षाओं में प्रवेश के लिए निकाले जा रहे लकी ड्रा में डीईओ के प्रतिनिधि, बीईओ, बीआरसीसी उपस्थित रहेंगे। इनके द्वारा मौके पर ही अभिभावकों की शंकाओं और आपत्तियों का समाधान भी किया जाएगा। सभी संबंधितों से अपेक्षा की गई है कि वे लकी ड्रा के लिए निर्धारित समय पर उपस्थित हों। अभिभावकों से भी निश्चित समय पर उपस्थित होने की अपेक्षा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *