शहर के नागरिकों की सुविधा एवं सुगम यातायात के लिए शहर की सभी मुख्य सड़कों के गड्ढों को तेजी से भरने के लिए सडक संधारण का काम तेजी से करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को नगर निगम ने वार्ड 66 में सालूपुरा गांव पोलिंग बूथ पर, वार्ड 63 में जम्हार गांव पोलिंग बूथ पर, इन्द्रलोक गार्डन के सामने, आकाश वाणी आनंद प्लाजा के सामने, वार्ड 58 माधवनगर सामुदायिक भवन पोलिंग बूथ पर, वार्ड 60 हुरावली स्कूल पोलिंग बूथ, मेहरागांव पोलिंग बूथ पर, वार्ड 21 मेला का कचरा ठिया, सीएम हेल्प पर सनवेली लोटस हिल्स न्यू कलेक्ट्रेट, चौहान प्याऊ के पास गली में, शिन्दे की छावनी सलीम मीट वाले के सामने, गुरूप्यारी धर्मशाला के पास शब्द प्रताप आश्रम शशी शर्मा के मकान के सामने वाली रोड, शब्द प्रताप आश्रम पोस्ट अाफिस के सामने, आनंद नगर वीनस पब्लिक स्कूल पोलिंग बूथ पर, आकाश वाणी से सूर्य नमस्कार वाली रोड पर, शिकायत पर गेंडेवाली सडक वार्ड 36 गली में, शासकीय आदर्श महाविद्यालय में व शहर के अन्य क्षेत्रों में सडक संधारण का कार्य किया । जबकि नगर निगम को पता था कि इतनी सड़के खुदी पड़ी हैं जहां पर गढड़ों के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन इसके बाद भी इन्हें ठीक नहीं किया गया। ऐसे में नगर निगम अब बारिश शुरू होने के बाद इन सडकों को ठीक करने का दावा कर रही है।