नूपुर को फटकार लगाने वाले जस्टिस पारदीवाला बोले …?

जजों पर पर्सनल अटैक खतरनाक, डिजिटल और सोशल मीडिया पर लगाम जरूरी…

कोर्ट ने पूछा- नूपुर शर्मा गिरफ्तार क्यों नहीं हुई
जस्टिस पारदीवाला और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने नूपुर शर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए उसे जमकर फटकार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने उसे देश भर में भावनाओं को भड़काने के लिए जिम्मेदार ठहराया था और सवाल किया था कि नूपुर शर्मा को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया।

नूपुर ने याचिका में की थी ये मांग
नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर देश भर में उनके खिलाफ दर्ज सभी एफआईआर को एक साथ जोड़कर दिल्ली स्थानांतरित करने की मांग की थी। नूपुर ने याचिका में यह भी कहा कि उसे और उसके परिवार को सुरक्षा खतरों का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें सुरक्षा की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *