कमलनाथ सरकार के मंत्री के खिलाफ कांग्रेस की महिला नेता ने लगाए गंभीर आरोप, सुप्रीम कोर्ट पहुंची
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. यह याचिका मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव डॉ. जया ठाकुर ने दायर की है. गोविंद सिंह राजपूत मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में रेवेन्यू और ट्रांसपोर्ट मंत्री हैं. याचिका में कहा गया है कि गोविंद सिंह राजपूत राज्य के लिए खतरा हैं. चिका में गोविंद सिंह राजपूत पर अवैध खनन का आरोप लगाया गया है. याचिकाकर्ता ने कहा कि गोविंद सिंह मेरे जमीन पर अपने भतीजे के जरिए अवैध खनन करा रहे हैं. याचिका में ये भी कहा गया है कि मंत्री अपने प्रभाव से जमीन की घेराबंदी नहीं होने दे रहे हैं. याचिका में अवैध खनन पर रोक की मांग की गई है. याचिका में सुप्रीम कोर्ट से जमीन की घेराबंदी करने की भी मांग की गई है. इस मामले में मंत्री गोविंद सिंह के भतीजे रंजीत सिंह पर भी आरोप लगाए गए हैं. याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को होगी सुनवाई. मामला सागर जिले के बंडा में काले पत्थर के अवैध खनन से जुड़ा है.मालूम हो कि गोविंद सिंह राजपूत मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य भी रहे हैं. उन्हें 2002 में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का महासचिव बनाया गया था