किडनी की बीमारी के मरीज बढ़े, 6 माह में 662 काे करानी पड़ी डायलिसिस विशेषज्ञ बोले- 40 की उम्र के बाद साल में जांच जरूरी
ग्वालियर में किडनी संबंधी बीमारी के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। अंचल के सबसे बड़े जयाराेग्य चिकित्सालय में पिछले 6 माह (जनवरी से जून) 662 मरीजाें की डायलिसिस की गई। इनमें से 542 क्रोनिक किडनी डिसीज और 120 मरीज एक्यूट किडनी इंजरी से पीड़ित थे।
जीआरएमसी के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर और डायलिसिस यूनिट के प्रभारी डॉ. संजय धबले ने बताया कि बुखार है और लगातार पेट, पीठ के निचले हिस्से या जननांग में दर्द है, या यूरिन के सामान्य क्रम में बदलाव देखते हैं तो आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
संक्रमण होने पर किडनी को नुकसान पहुंचाने या रक्त प्रवाह में फैलने से संक्रमण को रोकने के लिए एंटीबायोटिक्स के साथ तुरंत उपचार की जरूरत होती है। आपको दर्दनाशक दवा भी लेनी पड़ सकती है। किडनी रोग मुख्यतः डायबिटीज, उच्च रक्तदाब और धमनियों के सख्त होने से होते हैं। हालांकि इन रोगों में से कई किडनियों के सूजने के कारण भी हो सकते हैं। इस स्थिति को नेफ्राइटिस कहते हैं। मेटाबॉलिक डिसऑर्डर के अलावा कुछ ऐनाटॉमिक डिसऑर्डर के कारण भी किडनी संबंधी बीमारियां हो जाती हैं।
किडनी की बीमारियों के सामान्य लक्षण
- चेहरे, पेट और पैरों में सूजन, किडनी की बीमारी की ओर संकेत करते है।
- भूख की कमी, मितली, उल्टी, मुंह में असामान्य स्वाद लगना आम लक्षण हैं।
- किडनी की खराबी के कारण रोगियों में उच्च रक्तचाप होना एक आम लक्षण है। उच्च रक्तचाप कम उम्र में (30 साल से कम) हो जाए या किसी भी उम्र में रक्तचाप जांच के समय में बहुत अधिक है तो इसका कारण किडनी रोग हो सकता है।
- जल्दी थकान लगना, शरीर में पीलापन किडनी की खराबी की प्रारंभिक अवस्था में केवल यही एक लक्षण उपस्थित हो सकता है।
- पीठ के निचले हिस्से में दर्द, शरीर में दर्द, खुजली, और पैरों में ऐंठन किडनी की बीमारियों की सामान्य शिकायतें हैं। साथ ही विभिन्न किडनी रोगों में यूरिन की मात्रा में कमी हो जाती है।
- कोरोना पॉजीटिव 12 मरीजों की भी जेएएच में हुई सफल डायलिसिस: कोरोना काल में पॉजिटिव मरीजों की डायलिसिस की गई। जेएएच में 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सफल डायलिसिस की गई।
किडनी स्वस्थ रखने को ये सावधानी जरूरी
- नियमित रूप से व्यायाम करें, ब्लडप्रेशर और डायबिटीज नियंत्रण में रखें।
- ताजे फल और सब्जियों युक्त आहार लें।
- आहार में परिष्कृत खाद्य पदार्थ, चीनी, वसा और मांस का सेवन घटाना चाहिए।
- 40 की उम्र के ऊपर वाले लोग भोजन में कम नमक लें ताकि उच्च रक्तचाप और किडनी की पथरी के रोकथाम में मदद मिले।
- दर्द निवारक दवाओं का सेवन सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही करें।
- रोज 3 लीटर से अधिक पानी पीएं। साल में एक बार किडनी की जांच अवश्य कराएं।