परिवहन विभाग का कारनामा …? चार ट्रक और एक कार की 1.30 करोड़ की उधारी चुकाए बिना ही किया फायनेंस मुक्त
परिवहन विभाग ने फायनेंस कंपनी के प्रमाण पत्र के बिना ही चार ट्रक व एक कार को फायनेंस से मुक्त कर दिया, जबकि इन वाहनों पर 1.30 करोड़ से अधिक का भुगतान बकाया है। फायनेंस कंपनी की शिकायत के बाद क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
परिवहन विभाग ने विगत माह फायनेंस एजेंसी के नो ड्यूज प्रमाण पत्र के बिना एक वाहन को फायनेंस मुक्त कर दिया, जबकि वाहन पर फायनेंस एजेंसी की किस्त बकाया थी। इस प्रकरण के बाद वाहन फायनेंस करने वाली कंपनियों ने फायनेंस किए गए वाहनों का रिकॉर्ड चेक किया और परिवहन विभाग ने अपना रिकॉर्ड चेक किया।
वेरिफिकेशन में श्रीराम ट्रांसपोर्ट फायनेंस कंपनी द्वारा फायनेंस किए गए चार ट्रक व एक कार, कंपनी के बिना प्रमाण पत्र के परिवहन विभाग के रिकॉर्ड में फायनेंस मुक्त हाेना मिला। इसके बाद श्रीराम ट्रांसपोर्ट फायनेंस कंपनी ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को एमपी 07 सीएफ 8887, एमपी 07 जीए 2586, एमपी 07 जीए 2486, एमपी 07 एचबी 6776, एमपी 07 जीए 7750 वाहनों पर बकाया होने के बावजूद विभाग द्वारा फायनेंस मुक्त किए जाने की शिकायत की, कि इन वाहनों पर फायनेंस एजेंसी का 1. 30 करोड़ से अधिक बकाया है।
वाहन मालिक की मौत के बाद हुआ फर्जीवाड़ा, वाहन ट्रांसफर भी हुए: पड़ताल में यह भी पता चला कि यह वाहन डॉ. विजय सेंगर के नाम पर फायनेंस थे। विजय सेंगर की एक वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। बिना फायनेंस चुकाए इन वाहनों को परिवहन विभाग द्वारा फायनेंस मुक्त करने का कारनामा वाहन मालिक की मौत के बाद हुआ। इन वाहनों को विजय सेंगर के नाते-रिश्तेदारों के नाम पर ट्रांसफर भी कर दिया गया था। बाद में इन वाहनों के पंजीयन निरस्त कर दिए गए। अब परिवहन विभाग की साइट पर इन वाहनों का रिकॉर्ड गायब हो गया है।
जांच कर रहे हैं, दोषियों पर कार्रवाई होगी
मामले की शिकायत मिली है। जांच कर रहे हैं। दोषी पाए जाने वाले कर्मचारी-अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।
एसपीएस चौहान, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी