मतदाताओं की नाराजगी… बीज निगम अध्यक्ष और ऊर्जा मंत्री की विधानसभा में कम हुआ मतदान
नगर निगम के 6 पार्षद और सात महापौर प्रत्याशियों के लिए बुधवार को मतदान हुआ था। मतदान के बाद अभी तक सभी आंकड़ों को इकजाई करके फाइनल टर्न आउट…
ग्वालियर. नगर निगम के 6 पार्षद और सात महापौर प्रत्याशियों के लिए बुधवार को मतदान हुआ था। मतदान के बाद अभी तक सभी आंकड़ों को इकजाई करके फाइनल टर्न आउट निकालने की प्रक्रिया जारी है। इससे पहले अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार शहर में सबसे कम मतदान बीज निगम अध्यक्ष और सिंधिया समर्थक भाजपा नेता मुन्नालाल गोयल के प्रभाव वाली ग्वालियर पूर्व विधानसभा में हुआ है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के प्रभाव वाली ग्वालियर विधानसभा में भी मतदान पचास प्रतिशत का आंकड़ा नहीं छू सका। जबकि ग्वालियर दक्षिण में 51 और ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में आने वाले शहर के छह वार्डों में 64 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान लगाया गया है। विधानसभा के हिसाब से इक_े हुए इन आंकड़ों में मतदाताओं की नाराजगी सामने आई है और अब भाजपा एवं कांग्रेस देानों ही दल के नेता डेमेज कंट्रोल में जुट गए हैं ताकि नवंबर तक लोगों के बीच पैठ बनाकर आने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की नाराजगी दूर करके समर्थन हासिल किया जा सके।
यह रहा निगम सीमा की विधानसभाओं का हाल
ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में आने वाले छह वार्डों में 96698 मतदाताओं में से 62060 ने मतदान किया है। इन वार्डों का कुल मतदान प्रतिशत लगभग 64 रहा है।
ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में आने वाले वार्डों में 278691 मतदाताओं में से 143662 मतदाताओं ने वोट डाले। इस विधानसभा के सभी वार्डों का मतदान प्रतिशत लगभग 51 रहा है।
ग्वालियर विधानसभा में आने वाले वार्डों में 365000 मतदाताओं मेें से 163500 ने मतदान किया है। इन वार्डो का कुल मतदान प्रतिशत लगभग 49 रहा है।
ग्वालियर पूर्व विधानसभा में आने वाले वार्डों में 359000 मतदाताओं में से 157000 ने मतदान किया है। इन वार्डों में कुल मतदान प्रतिशत लगभग 43 रहा है।
ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में आने वाले छह वार्डों में 96698 मतदाताओं में से 62060 ने मतदान किया है। इन वार्डों का कुल मतदान प्रतिशत लगभग 64 रहा है।
ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में आने वाले वार्डों में 278691 मतदाताओं में से 143662 मतदाताओं ने वोट डाले। इस विधानसभा के सभी वार्डों का मतदान प्रतिशत लगभग 51 रहा है।
ग्वालियर विधानसभा में आने वाले वार्डों में 365000 मतदाताओं मेें से 163500 ने मतदान किया है। इन वार्डो का कुल मतदान प्रतिशत लगभग 49 रहा है।
ग्वालियर पूर्व विधानसभा में आने वाले वार्डों में 359000 मतदाताओं में से 157000 ने मतदान किया है। इन वार्डों में कुल मतदान प्रतिशत लगभग 43 रहा है।
यह हो रहा है काम
-मतदान के बाद सभी ईवीएम स्ट्रांग रूम में जाने के बाद निर्वाचन विभाग के अधिकारी गुरुवार को सुस्त रहे। 17 जुलाई को होने वाली काउंङ्क्षटग से पहले मतदान से संबंधित सभी प्रपत्र तैयार करने पर दिन में अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। शाम लगभग चार बजे के बाद अधिकारी फिर से जुटे हैं और मतदान केन्द्रों के प्रपत्रों से मिलान करके प्रतिशत निकाला जा रहा है। देर रात साढे ग्यारह बजे तक सीमांत वार्डों का टर्न आउट ही सामने आ सका, बाकी के वार्डों के मतदान की वास्तविक जानकारी शुक्रवार सामने आएगी।
-मतदान के बाद सभी ईवीएम स्ट्रांग रूम में जाने के बाद निर्वाचन विभाग के अधिकारी गुरुवार को सुस्त रहे। 17 जुलाई को होने वाली काउंङ्क्षटग से पहले मतदान से संबंधित सभी प्रपत्र तैयार करने पर दिन में अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। शाम लगभग चार बजे के बाद अधिकारी फिर से जुटे हैं और मतदान केन्द्रों के प्रपत्रों से मिलान करके प्रतिशत निकाला जा रहा है। देर रात साढे ग्यारह बजे तक सीमांत वार्डों का टर्न आउट ही सामने आ सका, बाकी के वार्डों के मतदान की वास्तविक जानकारी शुक्रवार सामने आएगी।