ग्वालियर में ATM कार्ड से अनोखी वारदात…:मशीन में फंसा ATM कार्ड, कस्टमर केयर ने कहा-ब्लॉक कर दिया फिर भी निकल गए एक लाख
- गोला का मंदिर इलाके में हुई घटना
ग्वालियर में ATM कार्ड से एक नए तरीके से वारदात हुई है। ATM मशीन से कैश निकालने आई एक महिला का ATM कार्ड मशीन में फंस गया। कार्ड उस समय फंसा जब वह पिन नंबर भी डाल चुकी थी। इस पर उन्होंने ATM बूथ में लिखे कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया। वहां से आश्वासन भी मिला कि कार्ड को ब्लॉक कर दिया गया है।
आप टेंशन न लें, इसके बाद भी वह बैंक पहुंची। यहां से भी उनको संतोषजनक जवाब मिला। पर जब वह घर पहुंची तो कुछ ही देर बाद मोबाइल पर मैसेज आने शुरू हो गए। 10 बार में उनके खाते से किसी ने एक लाख रुपए निकाल लिए हैं। ठगी की शिकार पीड़ित महिला ने तत्काल मामले की शिकायत गोला का मंदिर थाने में की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
यह है पूरा मामला
गोला का मंदिर शिव कॉलोनी निवासी मनीषा याजिक पत्नी अजय याजिक ग्रहिणी हैं। उनके पति IOCL कंपनी की पानीपत यूनिट में पदस्थ है। यहां पर परिवार का खर्चा आदि चलाने के लिए अजय ने मनीषा का खाता HDFC बैंक में खोला हुआ है। दो दिन पहले मनीषा को खर्च के लिए रुपए की जरूरत थी। वह गोला का मंदिर सांची पेट्रोल पंप के पास स्थित ATM बूथ पर कैश निकालने आई थी। कार्ड लगाने के बाद उसने पिन नंबर डाला, लेकिन पैसे नहीं निकले, पैसे नहीं निकलने पर महिला ने ATM कार्ड निकालने का प्रयास किया, लेकिन मशीन में फंस गया। अब न कैश बाहर आ रहा था न ही ATM कार्ड। इस पर वह परेशान हो गईं। उसके पीछे दो लड़के भी खड़े थे।
कस्टमर केयर व बैंक में की शिकायत फिर भी हो गई ठगी
ATM कार्ड फंसने के बाद मनीषा ने बूथ में लिखे बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर व बैंक में अफसरों को परेशानी बताई। हेल्पलाइन पर बात करने वाले और बैंक अफसरों ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके पैसे नहीं निकलेंगे और उनका कार्ड भी वापस मिल जाएगा। जिस पर वह वापस घर आ गर्इं, लेकिन कुछ ही देर बाद उसके मोबाइल पर पैसे निकलने के मैसेज आए तो वह बैंक पहुंचीं और कार्ड ब्लॉक कराया, लेकिन इससे पहले ही ठग उसके खाते से एक लाख रुपए निकाल चुके थे। ठगी की शिकार पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना
एएसपी राजेश दंडौतिया ने बताया कि महिला का ATM कार्ड मशीन में फंस गया था। उसने बैंक व हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी भी दी, लेकिन इसके बाद भी कैश निकल गया है। मामला दर्जकरने के बाद पड़ताल की जा रही है।