फर्रुखाबाद में 260 स्कूली वाहनों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड …? ARTO कार्यालय में 467 स्कूली वाहन हैं रजिस्टर्ड, 207 वाहनों ने फिटनेस कराई
फर्रुखाबाद जिले के ARTO कार्यालय में 467 स्कूली वाहन रजिस्टर्ड हैं। इनमें से 260 स्कूली वाहनों की फिटनेश खत्म हो गई है। ARTO ने वाहनों का रजिस्ट्रेशन निलंबित कर दिया है।
कोरोना काल में स्कूली वाहनों की फिटनेस कराने में 2 साल की छूट दी गई थी। स्कूल खुलने के बाद शासन ने सभी स्कूली वाहनों की फिटनेस कराने के आदेश दिए। 1 जुलाई तक ARTO कार्यालय में कुल 207 स्कूली वाहनों ने ही फिटनेस कराई। इस पर ARTO बृजेंद्र चौधरी ने फिटनेस नहीं कराने पर 260 स्कूली वाहनों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड कर दिया है।
क्षमता से अधिक बैठा रहे बच्चे
स्कूली वाहन क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाकर फर्राटा भर रहे हैं। ऑटो और मैजिक में 15 से 18 बच्चे तक बैठाए जा रहे हैं। इस ओर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं हैं।
ARTOबृजेंद्र चौधरी ने बताया, “मैजिक में 7 बच्चे और ड्राइवर, बस में 32 से 42 बच्चे ड्राइवर सहित हेल्पर जरूरी है। इससे अधिक वाहनों में बच्चे पाए जाते हैं। चेकिंग कर कार्रवाई की जाएगी।