छात्रों को कॅरियर ऑप्शन्स चुनने का मौका देगा ….agrit patrika कॅरियर फेयर
ग्वालियर. agrit patrika और आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर की ओर से मप्र चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में 16 से 18 जुलाई तक सबसे बड़ा एजुकेशन और कॅरियर फेयर लगाया जाएगा।
एमिटी यूनिवर्सिटी के एसोसिएशन और प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के को-स्पांसर्ड में होने जा रहे शिक्षा के इस महाकुंभ में छात्र-छात्राओं को कॅरियर ऑप्शंस चुनने का सर्वश्रेष्ठ अवसर मिलेगा। कॅरियर फेयर नए कोर्स, कॉलेज, इंस्टीट्यूट, स्टडी आदि की विस्तृत जानकारी मिल सकेगी। एक ही छत के नीचे सारे कॉलेज और शिक्षण संस्थान के होने से छात्रों को सभी तरह की जानकारी भी मिल सकेगी।
कॅरियर ऑप्शन्स चुनने का मौका मिलेगा
पत्रिका कॅरियर फेयर से छात्र-छात्राओं को कॅरियर ऑप्शन्स चुनने का अच्छा अवसर मिलने वाला है। इस तरह के आयोजन से उनकी लाइफ सेट होने की पूरी-पूरी संभावना रहती है।
डॉ.सुनील राठौर, चेयरमेन, वीआइएसएम ग्रुप ऑफ स्टडीज
मील का पत्थर बन सकता है फेयर
10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को अपने कॅरियर के प्रति विशेष चिंता होती है। उन्हें समझ नहीं आता है कि आगे क्या करना है। ऐसे में इस तरह के कॅरियर फेयर उनके लिए मील का पत्थर साबित हो सकते हैं।
नरेन्द्र सिंह धाकरे, सचिव, एमपीसीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस
जिज्ञासाओं को शांत करेगा कॅरियर फेयर
स्टूडेंट्स की हर तरह की जिज्ञासाओं को पत्रिका कॅरियर फेयर शांत करेगा क्योंकि एक ही छत के नीचे उनके सामने कई सारे विकल्प मौजूद रहेंगे। निश्चित तौर पर ये कॅरियर फेयर एक अच्छा अवसर साबित होने वाला है।
मनोज जैन, चेयरमेन, जैन कॉलेज