छात्रों को कॅरियर ऑप्शन्स चुनने का मौका देगा ….agrit patrika कॅरियर फेयर

चैंबर ऑफ कॉमर्स में 16 से 18 जुलाई तक होगा आयोजन
छात्रों को कॅरियर ऑप्शन्स चुनने का मौका देगा agrit patrika  कॅरियर फेयर
agrit ptrika  और आईटीएम यूनिवर्सिटी के तीन दिवसीय कॅरियर फेयर में शामिल होंगे प्रदेश भर के टॉप इंस्टीट्यूटस,ये रहेंगे पार्टिसिपेट

ग्वालियर. agrit patrika  और आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर की ओर से मप्र चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में 16 से 18 जुलाई तक सबसे बड़ा एजुकेशन और कॅरियर फेयर लगाया जाएगा।

एमिटी यूनिवर्सिटी के एसोसिएशन और प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के को-स्पांसर्ड में होने जा रहे शिक्षा के इस महाकुंभ में छात्र-छात्राओं को कॅरियर ऑप्शंस चुनने का सर्वश्रेष्ठ अवसर मिलेगा। कॅरियर फेयर नए कोर्स, कॉलेज, इंस्टीट्यूट, स्टडी आदि की विस्तृत जानकारी मिल सकेगी। एक ही छत के नीचे सारे कॉलेज और शिक्षण संस्थान के होने से छात्रों को सभी तरह की जानकारी भी मिल सकेगी।

कॅरियर ऑप्शन्स चुनने का मौका मिलेगा

पत्रिका कॅरियर फेयर से छात्र-छात्राओं को कॅरियर ऑप्शन्स चुनने का अच्छा अवसर मिलने वाला है। इस तरह के आयोजन से उनकी लाइफ सेट होने की पूरी-पूरी संभावना रहती है।

डॉ.सुनील राठौर, चेयरमेन, वीआइएसएम ग्रुप ऑफ स्टडीज

मील का पत्थर बन सकता है फेयर

10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को अपने कॅरियर के प्रति विशेष चिंता होती है। उन्हें समझ नहीं आता है कि आगे क्या करना है। ऐसे में इस तरह के कॅरियर फेयर उनके लिए मील का पत्थर साबित हो सकते हैं।

नरेन्द्र सिंह धाकरे, सचिव, एमपीसीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस

जिज्ञासाओं को शांत करेगा कॅरियर फेयर

स्टूडेंट्स की हर तरह की जिज्ञासाओं को पत्रिका कॅरियर फेयर शांत करेगा क्योंकि एक ही छत के नीचे उनके सामने कई सारे विकल्प मौजूद रहेंगे। निश्चित तौर पर ये कॅरियर फेयर एक अच्छा अवसर साबित होने वाला है।

मनोज जैन, चेयरमेन, जैन कॉलेज

नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन से ले सकते भाग

यूनिवर्सिटी कैंपस विजिट और वर्चुअल कैंपस विजिट के साथ में स्पॉट एडमिशन सुविधा भी प्रदान की जाएगी। कॅरियर फेयर के तीन दिवसीय आयोजन के दौरान विभिन विषयों पर प्रतिदिन सेमिनार होंगे। कॅरियर फेयर में 10वीं और 12वीं के छात्र नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन से भाग ले सकते हैं। उन्हें सर्टिफिकेट एवं मॉमेंटो दिए जाएंगे। 12वीं कक्षा में 60 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। ऐसे विद्यार्थी कॅरियर फेयर में मार्कशीट और स्कूल आईडी कार्ड लेकर उपस्थित हो सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स अपने आइ-क्यू लेबल के दम पर अट्रेक्टिव प्राइजेस भी जीत सकेंगे।

तीन दिवसीय आयोजन में प्रदेश के शीर्ष शिक्षण संस्थान और विश्वविद्यालय भाग लेंगे। इनमें आईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटस ग्वालियर, आईटीएम ग्लोबल स्कूल, आईटीएम हॉस्पिटल, पीके यूनिवर्सिटी, आइपीएस कॉलेज, जैन कॉलेज, एमपीसीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, बीवीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटस, जादौन्स आइएएस-पीएससी संस्थान, बीआइएमआर कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, कॉलेज ऑफ लाइफ साइंसेज, आदित्य कॉलेज, निर्माण आइएएस, नागाजी ग्रुप ऑऊ ऑफ इंस्टीट्यूशंस, वीआइएसएम ग्रुप ऑफ स्टडीज, जेटकिंग, वीआइपीएस कॉलेज, जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, प्रीपअप शामिल होंगी। इसी के साथ एफएम पार्टनर सुनो लेमन 91.9 एफएम और मीडिया पार्टनर एसकेएस न्यूज लाइव 24 होंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *