आरटीओ की नई सुविधा:कल से ऑनलाइन; ड्राइविंग लाइसेंस का डुप्लीकेट बनेगा और रिन्यूअल भी हो सकेगा
आपका मूल ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है या चोरी हो गया है… तो चिंता मत करिए। आप अपने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) से अपने खोए हुए ड्राइविंग लाइसेंस की डुप्लीकेट कॉपी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
इसके लिए किसी एजेंट के पास जाने की जरूरत नहीं है। इतना ही नहीं, साथ ही बने हुए डीएल को सरेंडर भी ऑनलाइन किया जा सकेगा। इन सेवाओं की शुरुआत भोपाल में गुरुवार से शुरू होने जा रही है। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर मुकेश जैन का कहना है कि अब तक 30 जिले ऑनलाइन सेवाओं से जुड़ चुके हैं।
आवेदकों के लिए ये है ऑनलाइन स्टेप
सबसे पहले वेबसाइट- sarthi.parivahan.gov.in को लॉगइन करना होगा। इसके बाद स्टेट सिलेक्ट करना पड़ेगा। मध्यप्रदेश को सिलेक्ट करने पर वेबसाइट आगे बढ़ जाएगी। यहां अप्लाई पर डीएल(ड्राइविंग लाइसेंस) आईकॉन मिलेगा। इस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद वहां डीएल के रिन्यूअल , डुप्लीकेट, एड्रेस चेंज आदि ऑप्शन आएंगे, उनमें से किसी एक को सिलेक्ट करना होगा।
डीएल का नंबर डालते ही पूरी डिटेल
यहां पर आवेदक को अपने डीएल का नंबर डालते ही एंटर करने पर उसके डिटेल्स सामने आ जाएंगे। कंफर्म करने पर सिस्टम आगे बढ़ जाएगा। इसके बाद आरटीओ सिलेक्शन का ऑप्शन आएगा, जिसे सिलेक्ट कर सिस्टम आगे बढ़ेगा। अब आवेदक के सभी डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाएंगगे, उनमें नाम, पिता का नाम, डीएल संबंधी ऑप्शन रहेंगे।
ऑथेंटिकेशन करना होगा
यहां पर ऑथेंटिकेशन करना होगा। परमानेंट एड्रेस, ब्लड ग्रुप, मोबाइल नंबर, जिला, तहसील आदि डिटेल्स लिखना होंगी। इसके बाद ई-केवाइसी और नॉन ई-केवाइसी ऑप्शन आएंगे। जिस आवेदक के पास आधार नंबर होगा, ई-केवाइसी ऑप्शन के माध्यम से सिस्टम आगे बढ़ जाएगा। यह फेस लैस सर्विस रहेगी। नॉन ई-केवाइसी ऑप्शन सिलेक्ट करने वालों को संबंधित आरटीओ पहुंच कर अपने दस्तावेज चैक करवाने के बाद ऑनलाइन करना होगा, तब जाकर सुविधा मिल सकेगी।
रिन्युअल फीस 474, डीएल डुप्लीकेट फीस- 520
ई-केवाइसी सर्विस लेने वालों को आधार में आवेदक का जो नाम लिखा है, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ को डीएल डाटा से मैच करेगा। यदि मैच हो जाता है, तो सिस्टम आगे बढ़ेगा। रिन्युअल करवाने वालों को अपना मेडिकल अटैच करना होगा। 40 साल से अधिक उम्र वालों के लिए मेडिकल जरूरी है। इसके बाद पेमेंट ऑप्शन आएगा। रिन्युअल करवाने पर हर कैटेगरी के वाहन की फीस 474 रुपए और डीएल डुप्लीकेट के लिए 520 रुपए लगेंगे।