प्रशासन ने की सख्ती:गन क्यों रखना चाहते हो…
प्रशासन ने की सख्ती:गन क्यों रखना चाहते हो… यह पूछना शुरू किया तो रोज 50 प्रतिशत ही रह गई लाइसेंस के आवेदनों की संख्या
आपको गन लाइसेंस क्यों चाहिए? गन किसलिए रखना चाहते हैं? सिर्फ शौक के लिए चाहिए या किसी जॉब आदि के लिए जरूरत है? जी हां, भोपाल में गन लेने की चाहत रखने वालों को लाइसेंस के लिए इन सवालों के जवाब देना जरूरी हो गया है। गन लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों को बुलाकर इंटरव्यू की तरह उनसे सवाल पूछे जा रहे हैं।
आवेदक के लिए गन रखना कितना जरूरी है, इन सवालों के जवाब मिलने के बाद ही तय होता है। इसके बाद अधिकारी तय करते हैं कि आवेदक के गन लाइसेंस पर मुहर लगानी है या नहीं। यह सख्ती इसलिए की जा रही है, ताकि जिन्हें हकीकत में इसकी जरूरत है वे ही आवेदन करें। इससे प्रशासन और शासन का भी समय बचेगा।
आधी रह गई गन लाइसेंस के आवेदन की संख्या
अब तक आवेदन करने के लिए कोई खास फीस नहीं लगती थी, लेकिन अप्रैल से इसके लिए 5 हजार रुपए फीस तय कर दी है। ऐसे में सिर्फ आवेदन करने के लिए 5 हजार रुपए (रेडक्रॉस) पहले जमा करना होता। उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया होती है। ऐसे में जहां पहले हर दिन 5 से ज्यादा आवेदन आते थे, अब उनकी संख्या 2-3 हो गई है।
90% स्पष्ट कारण नहीं बता पाते… भोपाल में हर माह 60 से ज्यादा आवेदन आते हैं। इनमें से 10% ही आवेदक गन रखने की वास्तविक जरूरत बता पाते हैं। 90% तो कोई स्पष्ट कारण नहीं बता पाते। गन लाइसेंस के लिए गाइडलाइन है। उसी के अनुसार पुलिस-एसडीएम की रिपोर्ट के आधार पर लाइसेंस जारी किया जाता है।
जरूरतमंद को लाइसेंस मिले यही उद्देश्य
जब लगता है कि शौकिया तौर पर गन लाइसेंस के लिए आवेदन किया है, तो पूछताछ जरूर की जाती है। इसका उद्देश्य है कि जरूरतमंद को ही लाइसेंस जारी किए जाएं।
भोपाल