1.39 लाख बच्चों को मिले मनचाहे स्कूल …?

आरटीई में लॉटरी से प्रवेश: 26 हजार 666 में से 20 हजार 508 प्राइवेट स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए कवायद
भोपाल. शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत सत्र 2022-23 के लिए प्रदेश के 26 हजार 666 में से 20 हजार 508 प्राइवेट स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए गुरुवार को ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई। इसमें 1 लाख 39 हजार 725 विद्यार्थियों को वरीयता के अनुसार उनकी पसंद के स्कूलों में प्रथम प्रवेशित कक्षा (नर्सरी, केजी-1, केजी-2 और क्लास 1) में एडमिशन मिला। इसमें से 89 हजार 702 लड़के और 82 हजार 219 लड़कियां हैं। नर्सरी कक्षा के लिए 1 लाख 9 हजार 258, केजी-1 के लिए 55 हज़ार 996, केजी-2 के लिए 4 हजार 80 और कक्षा पहली के लिए 29 हज़ार 407 आवेदन आए हैं। खास बात यह है कि प्रक्रिया में इस बार कोविड-19 के कारण माता-पिता या अभिभावक के निधन के कारण बेसहारा हुए 10 बच्चों को सीट आवंटन में प्राथमिकता दी गई है।

1 लाख 73 हजार के दस्तावेज सत्यापित

प्राइवेट स्कूलों की 2 लाख 78 हजार 130 सीटों के लिए सभी 52 जिलों से ऑनलाइन कुल 2 लाख 1 हजार 252 आवेदन आए थे। दस्तावेज सत्यापन के बाद 1 लाख 73 हजार 725 छात्र-छात्राओं के आवदेन मान्य किए गए। छात्रों के अभिभावकों को 23 जुलाई तक स्कूलों में प्रक्रिया पूरी करनी है, इसके बाद दूसरे चरण में बचे हुए विद्यार्थियों के लिए एक बार फिर लॉटरी हो सकती है। पारदर्शिता के लिए दोपहर 2.30 बजे शुरू हुई पूरी प्रक्रिया को राज्य शिक्षा केंद्र के यू-ट्यूब चैनल पर लाइव किया गया। इसके बाद छात्रों और उनके माता-पिता को एसएमएस कर अलॉट हुए स्कूलों के नाम भेजे गए।

वंचित बच्चों को भी मिला दाखिला

खास बात यह है कि वंचित वर्गों के बच्चों को भी प्रवेश दिया गया। इसमें बीपीएल श्रेणी के 122987 बच्चों को प्रवेश मिला। इसी तरह 45 दिव्यांग और कोरोना काल में अनाथ हुए 10 बच्चों को स्कूल में दाखिल मिला।

विभिन्न कक्षाओं में बच्चों के आंकड़े

कक्षा बालक बालिका कुल

नर्सरी 53526 49446 102972

केजी-1 24260 22252 46512

केजी-2 1173 1129 2302

कक्षा-1 10743 9392 20135

कुल 89702 82219 171927

विभिन्न कक्षाओं में बच्चों के आवेदन

श्रेणी आवेदन पात्र

पट्टाधारी परिवारों के बच्चे 206 103

एचआईवी पीड़ितों के बच्चे 32 12

अनाथ 18 10

एससी 43903 38255

एसटी 11252 9804

विमुक्त जातियां 1357 695

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *