Polictics: महाआर्यमन सिंधिया ने ली पदाधिकारियों की मीटिंग, जानिए क्या है बात

अध्यक्ष की मौजूदगी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन ने ली बैठक…> वार्ड स्तर पर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित कराएगा जीडीसीए…>

ग्वालियर। जैसा कि पहले से कयास लगाए जा रहे थे कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया (mahanaryaman scindia) भी राजनीति में आएंगे। वे अब धीरे-धीरे सक्रिय होने लगे हैं। उन्हीं राजनीतिक का पहला पाठ क्रिकेट एसोसिएशन में मिल रहा है। इनसे पहले पिता ज्योतिरादित्य एवं दादा माधवराव सिंधिया भी सबसे पहले क्रिकेट एसोसिएशन से ही राजनीति में आए थे। बुधवार को जीडीसीए की बैठक में उन्होंने कुछ अहम फैसले भी लिए।

scindia3.png

बैठकों में नजर आने लगे आर्यमन सिंधिया
ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (जीडीसीए) जल्द ही वार्ड स्तर टूर्नामेंट आयोजित करेगी। आगामी टूर्नामेंट के संबंध में बुधवार को कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम पर जीडीसीए के उपाध्यक्ष आर्यमन सिंधिया ने बैठक ली। बैठक में ग्रामीण टूर्नामेंट, सिधिया क्रिकेट टूर्नामेंट और कारपोरेट टूर्नामेंट के संबंध में जीडीसीए के पदाधिकारियों ने चर्चा की।
scindia1.pngबैठक में तय किया गया कि सबसे पहले वार्ड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा जिसमें ग्वालियर के सभी 66 वार्डों की टीमों खेलने का मौका मिलेगा। हालांकि अभी वार्ड स्तरीय टूर्नामेंट कब से आयोजित होगी इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है। बैठक में अन्य टूर्नामेंट के आयोजन के संबंध में चर्चा की। बैठक के बाद आर्यमन ने महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की। बैठक में अध्यक्ष प्रशांत मेहता, सचिव संजय आहूजा, रवि पाटनकर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

maha1.jpgपिछले माह पहली बार शामिल हुए थे

इससे पहले महाआर्यमन सिंधिया अप्रैल में क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक में पहली बार शामिल हुए थे। यह एसोसिएशन में उपाध्यक्ष बनने के बाद उनकी पहली बैठक थी। उस समय महाआर्यमन ने स्वतंत्र रूप से मीडिया से चर्चा की थी। उन्होंने राजनीति में आने के बारे में कहा था कि अभी इस पर कुछ नहीं कहूं,ा लेकिन आगे देखते हैं। वे फिलहाल पिता के लिए काम करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *