Polictics: महाआर्यमन सिंधिया ने ली पदाधिकारियों की मीटिंग, जानिए क्या है बात
अध्यक्ष की मौजूदगी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन ने ली बैठक…> वार्ड स्तर पर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित कराएगा जीडीसीए…>
ग्वालियर। जैसा कि पहले से कयास लगाए जा रहे थे कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया (mahanaryaman scindia) भी राजनीति में आएंगे। वे अब धीरे-धीरे सक्रिय होने लगे हैं। उन्हीं राजनीतिक का पहला पाठ क्रिकेट एसोसिएशन में मिल रहा है। इनसे पहले पिता ज्योतिरादित्य एवं दादा माधवराव सिंधिया भी सबसे पहले क्रिकेट एसोसिएशन से ही राजनीति में आए थे। बुधवार को जीडीसीए की बैठक में उन्होंने कुछ अहम फैसले भी लिए।
इससे पहले महाआर्यमन सिंधिया अप्रैल में क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक में पहली बार शामिल हुए थे। यह एसोसिएशन में उपाध्यक्ष बनने के बाद उनकी पहली बैठक थी। उस समय महाआर्यमन ने स्वतंत्र रूप से मीडिया से चर्चा की थी। उन्होंने राजनीति में आने के बारे में कहा था कि अभी इस पर कुछ नहीं कहूं,ा लेकिन आगे देखते हैं। वे फिलहाल पिता के लिए काम करते रहेंगे।