थाने के टॉयलेट में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा का VIDEO …?

दरोगा और 2 सिपाही शक के घेरे में, बसपा ने CM योगी को लिखा लेटर….

इटावा में चौबिया थाने के टॉयलेट की फर्श पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पड़े होने का वीडियो सामने आया है। बसपा जिलाध्यक्ष ने एसएसपी इटावा से शिकायत की। इसकी जांच एसपी देहात को सौंपी गई। उनकी जांच में सामने आया कि बाबा साहब की एक प्रतिमा चौबिया थाने के कंप्यूटर रूम में सुरक्षित रखी हुई है। वीडियो में जिन तस्वीरों को दिखाया गया है, वो फोटोशॉप से बदली गई हैं। थाने का एक दरोगा और दो सिपाही शक के घेरे में हैं। एसपी सत्यपाल ने तीनों कर्मियों पर कार्रवाई के लिए सिफारिश की है।

पुलिस प्रतिमा को लेकर सामने आई

शौचालय में पड़ी बाबा साहब की प्रतिमा। पुलिस ने वीडियो को झूठा करार दिया है।

गुरुवार की देर शाम सोशल मीडिया पर चौबिया थाने के टॉयलेट का वीडियो सामने आया। इसमें बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा जमीन पर पड़ी दिखी। एसपी देहात सत्यपाल सिंह रात में ही मामले की जांच करने चौबिया थाने पहुंचे। करीब 3 घंटे की जांच के बाद पुलिस ने बाबा साहब की प्रतिमा को मीडिया के सामने सार्वजनिक किया। बताया कि मूर्ति थाने में सुरक्षित रखी है। पुलिस के मुताबिक वीडियो एडिट किया गया था। बसपा जिलाध्यक्ष सुर्जन सिंह जाटव ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कहा,”भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के साथ अपमानजनक व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। सीएम को भी पत्र लिखा है।”

अफवाह फैलाने की कोशिश हुई

 
चौबिया थाने में बाबा साहब की प्रतिमा के साथ एसपी देहात और सीओ सर्किल।

मामले की जांच कर रहे एसपी देहात सत्यपाल सिंह ने बताया,” मूर्ति हमारे थाने के कम्प्यूटर रूम के काफी पहले से रखी हुई है। ये किसी ने फोटो शॉप से जोड़कर एक वीडियो वायरल किया है। अफवाह फैलाने की कोशिश की है। कुछ लोगों ने ये भी अफवाह फैलाई है कि मूर्ति खंडित हो गई है। यह किसी शरारती तत्व की हरकत है। फिलहाल एक दरोगा और दो सिपाहियों पर कार्रवाई के लिए एसएसपी को लेटर लिखा गया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *