इटावा…NH-92 पर धीरे चलना, बड़े गड्ढे हैं इस राह में:यूपी-एमपी को जोड़ने वाला मार्ग बदहाल, जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे लोग; कीचड़ और गड्ढों के चलते आए दिन हो रहे हादसे
इटावा में अगर आप NH-92 से आप गुजरने की सोच रहे हैं तो आपको फर्राटा भरते नहीं बल्कि रेंग-रेंगकर जाना होगा। कीचड़ और गड्ढों से यह मार्ग बदहाल है जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। इटावा को मध्यप्रदेश के भिंड से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग यमुना पुल से लेकर चंबल पुल करीब 6 से 7 किलोमीटर सफर बहुत ही मुश्किल है। यहां पर गड्डों में सड़क ढूंढनी पड़ती है।
गहरे-गहरे गड्ढे होने के कारण लोगों की गाड़ियां आए दिन क्षतिग्रस्त होती हैं। गाड़ियों के पलटने का भी हर समय खतरा रहता है। बाइक और साइकिल वालों तक को इतना मार्ग पार करने में भारी मशक्कत करनी पड़ती है। अति महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग होने के कारण 24 घंटों में कई हजार छोटे-बड़े वाहन हिचकोले खाकर गुजरते हैं। यात्रा सुगम कराने के नाम लिए जाने वाले टोल टैक्स की दरें और अधिक बढ़ाकर सरकार जख्मों पर नमक डालने का काम किया जा रहा है।
जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को नहीं कोई परवाह
बदहाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर अधिकारियों और सदर विधायक को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। जबकि बीजेपी विधायक का गांव उदी भी इसी मार्ग से होकर जाना पड़ता है। वह अक्सर यहीं से गुजरते हैं, लेकिन इसके बाद भी अनदेखी की जा रही है। मध्यप्रदेश के भिंड से आने वाले ओवरलोड बालू के ट्रक इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं। जिसके चलते रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते हैं। एक रात में करीब 1000 ओवरलोड बालू के ट्रक निकलते हैं। इसके बावजूद जिला प्रशासन ओवरलोड ट्रक पर रोक नहीं लगा रही है जिसके चलते यह मार्ग बदहाल हो गया है।
सांसद ने एक सप्ताह में गड्ढ़े भरवाने के निर्देश दिए
भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया ने मुख्य विकास अधिकारी को 7 दिन के अंदर सड़क सही कराने के आदेश दिए हैं। सपा पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि योगी जी अगर यूपी का विकास देखना चाहते है तो इस नेशनल हाइवे को आकार देख ले समझ आ जायेगा कि यूपी में सिर्फ कागजों में विकास हुआ है। धरातल पर स्तिथि शून्य है। साढ़े चार वर्ष में योगी जी और उनकी पार्टी ने सिर्फ अपना विकास किया, बाकी कही कुछ नहीं है। आने वाले 2022 में जनता उनको सबक सिखाएगी।
एनएच के अधिकारियों से किया सम्पर्क
मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने कहा कि एनएच के अधिकारियों से इस बाबत बात की जा रही है। जल्द से जल्द काम शुरू कराया जाएगा। यह मार्ग राज्य सरकार के अधीन नहीं होने कि वजह इस पर लोक निर्माण विभाग कार्य नहीं कर सकता है, यह राष्ट्रीय राज्यमार्ग है। इनके अधिकारियों से बात करके जल्द से जल्द कार्य करवाने के लिए कहा जाएगा।
अधिवक्ता ने गड्डे भरवाकर जन्मदिन मनाया
जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को इस मार्ग की बदहाली नही दिखाई दी, लेकिन अधिवक्ता अक्षय राज भदौरिया ने अपना जन्मदिन दोस्तों परिवार वालों को पार्टी देकर नहीं बल्कि इस मार्ग पर कई हजार ईंटे मंगवाकर बड़े बड़े गढ्ढे भरने का प्रयास किया। जब हमारे सम्वाददाता ने पूछा ऐसा क्यों किया जा रहा तो उन्होंने कहा अपने जन्मदिन पर गड्ढे भरवाकर किसी अप्रिय हादसे या अनहोनी को टालने के एक छोटा प्रयास कर रहे है।