इमरती, नरोत्तम समर्थक से बोलीं-मारुंगी…?

पिछोर नगर परिषद अध्यक्ष पर 9 वोट से जीतीं इमरती समर्थक, विरोधी पक्ष से हुई बहस…

ग्वालियर के पिछोर नगर परिषद अध्यक्ष चुनाव में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और पूर्व मंत्री इमरती देवी के समर्थक आपस में भिड़ गए। चुनाव में इमरती समर्थक रामजानकी ने मिश्रा समर्थक नवल भार्गव को 9 वोटों से हरा दिया है। जब वहां इमरती देवी पहुंची तो नवल के बड़े भाई एडवोकेट उमेश भार्गव बॉबी ने उनके मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिए। इस पर सिंधिया समर्थक को भी गुस्सा आ गया और इमरती देवी के मुंह से निकल गया मारुंगी । इसके बाद पूर्व मंत्री ने पुलिसकर्मियों से कहा कि इसे हटाओ यहां से तो पुलिस बॉबी भार्गव को थाने ले गई। कुछ देर बार पुलिस ने उसे छोड़ दिया। इसका एक VIDEO भी सामने आया है। उधर परिषद चुनाव हारने वाले मिश्रा समर्थक ने अपने फेसबुक वॉल पर खुलेआम इमरती देवी पर पार्षदों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है।

हारे प्रत्याशी नवल भार्गव ने फेसबुक पर डाला पोस्ट।
हारे प्रत्याशी नवल भार्गव ने फेसबुक पर डाला पोस्ट।

ग्वालियर के डबरा-पिछोर में पूर्व मंत्री व सिंधिया समर्थक इमरती देवी का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है। डबरा, प्रदेश सरकार के नंबर दो नेता गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी गढ़ माना जाता है। ऐसे में स्वभाविक है कि दोनों के बीच टकराव भी होगा। जबसे इमरती भाजपा में आई हैं और विधानसभा चुनाव हारी हैं, उनके और मिश्रा के बीच शीत युद्ध चल रहा है। हाल ही में पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव में सिंधिया समर्थक इमरती देवी ने सक्रियता दिखाते हुए डबरा-भितरवार जनपद व डबरा और पिछोर नगर परिषद में अपने समर्थक प्रत्याशी को अध्यक्ष बनवाकर इस शीत युद्ध को और हवा दे दे दी। शनिवार को जब पिछोर परिषद के चुनाव पूरे होने और पर बधाई देने पूर्व मंत्री इमरती देवी वहां पहुंची तो चुनाव हारने वाले प्रत्याशी नवल भार्गव का छोटा भाई व मिश्रा समर्थक ने इमरती के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर गाड़ी से उतरते ही इमरती नाराज हुईं और उनके मुंह से निकल गया हट, मारुंगी । यही VIDEO अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

पिछोर चुनाव 9 वोटों से जीत लिया है

शनिवार को पिछोर नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव था। अध्यक्ष पद की दावेदारी भाजपा के ही दो दिग्गज कर रहे थे। एक तरफ से इमरती देवी समर्थक रामजानकी पंडा थीं। रामजानकी के सामने भाजपा से ही नरोत्तम मिश्रा गुट से नवल भार्गव खड़े हुए थे। कुल 15 सदस्यों में से 12 वोट रामजानकी को मिले, जबकि नवल काे सिर्फ तीन वोट मिले। इस तरह इमरती समर्थक 9 वोट से जीत गईं।

फेसबुक पर लिखा, इमरती खरीद फरोख्त कर रही हैं

पिछोर नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव हारे नवल भार्गव ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि इमरती देवी पार्षदों की खरीद फरोख्त कर रही हैं। जिसका हम विरोध करते हैं। विकास का मुद्दा दब गया है, बस पैसे की बात चल रही है।

भाजपा-कांग्रेस ने नहीं उतारा अध्यक्ष को उम्मीदवार

15 वार्डों वाली नगर परिषद में इस बार भाजपा के सिर्फ तीन और कांग्रेस के दो उम्मीदवार जीते हैं। आम आदमी पार्टी के भी दो उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। आठ वार्डों में निर्दलीय जीते हैं। अध्यक्ष के चुनाव में यहां भाजपा व कांग्रेस अपना अधिकृत उम्मीदवार भी नहीं उतार सकी। हालांकि चुनाव जीत के बाद पूर्व मंत्री ने अध्यक्ष को भाजपा का ही बताया। यहां भाजपा के इरफान खान निर्विरोध उपाध्यक्ष बने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *