ग्वालियर : नवीन जिला न्यायालय भवन का निर्माण …?

4.50 लाख वर्गफीट क्षेत्र में बन रहा है जिला न्यायालय, मौजूदा भवन से साढ़े चार गुना बड़ा…

85 कोर्टरूम होंगे, सर्विस ब्लाॅक में रहेगी बैंक, पोस्ट ऑफिस से लेकर डिस्पेंसरी की सुविधा ….

ग्वालियर के नवीन जिला न्यायालय भवन का काम डेढ़ दशक के लंबे इंतजार के बाद इस साल के अंत तक खत्म होने की उम्मीद है। वर्ष 2006 में कलेक्ट्रेट के पास इसके निर्माण का काम शुरू हुआ था, लेकिन अनदेखी के चलते काम अटक गया। ये स्थिति तब भी जारी रही जब इस मामले को लेकर एडवोकेट आनंद भारद्वाज ने जनहित याचिका दायर करते हुए निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने की गुहार लगाई।

हालांकि याचिका अभी भी लंबित है और इसी की सुनवाई के दौरान पीआईयू के वरिष्ठ अधिकारियों ने कोर्ट में बताया है कि बिल्डिंग सुपुर्द करने का काम 15 दिसंबर तक कर दिया जाएगा। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि अगले साल की पहली तिमाही में जिला न्यायालय का नया पता कलेक्ट्रेट के पास होगा।

खास बात ये है कि नई बिल्डिंग इंदरगंज स्थित इमारत से लगभग साढ़े तीन गुना ज्यादा बढ़ी है। नई बिल्डिंग के दोनों ब्लॉक 42 हजार वर्गमीटर (4.5 लाख वर्गफीट) में तैयार किए जा रहे हैं, जबकि पुरानी इमारत का क्षेत्रफल लगभग साढ़े 9 हजार वर्गमीटर (95,400 वर्गफीट) ही है।

किस ब्लाॅक में क्या-क्या होगा

ए ब्लाॅक: यहां 5 फ्लोर पर बनेंगे कोर्टरूम
ए ब्लाॅक के भूतल पर जिला न्यायालय का कार्यालय रहेगा। यहां अलग-अलग सेक्शन के कर्मचारियों के लिए कक्ष तैयार किए गए हैं। शेष पांच फ्लोर पर 17-17 कोर्टरूम बनाए गए हैं। प्रधान जिला न्यायाधीश का कोर्टरूम प्रथम तल पर ही रहेगा। हर कोर्टरूम में न्यायाधीशों के लिए एक-एक चेंबर (डाइस से लगा हुआ) तैयार किया गया है। इसमें टाॅयलेट की सुविधा भी दी गई है।

न्यायाधीशों के न्यायालय में प्रवेश के लिए अलग से काॅरिडोर बनाया गया है। वकीलों और पक्षकारों के लिए अलग काॅरिडोर रहेगा। इस ब्लाॅक में कुल 6 लिफ्ट होंगी, जिसमें से तीन न्यायाधीशों के लिए रहेंगी। वर्तमान बिल्डिंग में जजों के लिए केवल एक लिफ्ट है। कोर्ट रूम वातानुकूलित रहेंगे या फिर इनमें कूलर लगाया जाएगा, इसको लेकर अभी तक निर्णय नहीं लिया गया है।

बी ब्लाॅक: वकीलों के लिए बन रहे हाॅल

निर्माणाधीन बी ब्लाॅक के सबसे नीचे वाले फ्लोर (जिसका कुल क्षेत्रफल 600 वर्गमीटर है) पर बहुत सारी सुविधाएं दी जा रही हैं। जैसे इसी फ्लोर पर महिला और पुरुष कैदियों के अलग-अलग लाॅकअप रूम रहेंगे। इसी फ्लोर पर गार्डरूम, कार्यालय, बैंक, पोस्ट आफिस , एटीएम, डिस्पेंसरी की भी सुविधा रहेगी। हालांकि इस फ्लोर के अलावा शेष सभी फ्लोर का क्षेत्रफल लगभग 1200 वर्गमीटर रहेगा।

प्रत्येक फ्लोर पर वकीलों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसमें वकीलों के लिए बार रूम, टाॅयलेट्स तैयार किए जा रहे हैं। दोनों ब्लाक आपस में कनेक्ट रहेंगे। सर्विस ब्लाॅक में दो लिफ्ट रहेंगी। वकीलों के लिए इन सभी फ्लोर पर फाइलिंग सेक्शन भी रहेगा। इसके अलावा बारिश के पानी को सहेजने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग की सुविधा भी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *