MP के धार में डैम को बचाने वालों का सम्मान …?

CM शिवराज बोले-ये कोई कर्मकांड नहीं, मैं भी तीन दिन तक सो नहीं सका ….

मध्यप्रदेश के धार में कारम नदी पर 304 करोड़ रुपए से बना डैम पहली ही बारिश में लीक हो गया। इसके बाद धार और खरगोन जिले के 18 गांवों के हजारों लोगों की जान सांसत में आ गई थी। डैम से पानी का रिसाव रोकने के लिए पूरी सरकार लगी रही। तीन मंत्री दिन-रात वहीं डेरा डाले रहे तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मॉनिटिरंग करते रहे। आखिरकार बड़ी आपदा से बच सके। इसके चलते बुधवार को मुख्यमंत्री ने भोपाल में पोकलेन-जेसीबी ड्राइवर, सरपंच, समाजसेवी समेत करीब 50 लोगों का सम्मान किया।

सीएम हाउस में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने कारम डैम पर बचाव के कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को सम्मानित किया। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, धार जिले के प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह भी मौजूद थे।

कोरम डैम संकट ने मुझे सोने नहीं दिया
सीएम शिवराज ने कहा- कारम डैम से पानी रिसने के मामले की जांच कमेटी गठित है। जो तथ्य निकलेंगे उसके आधार पर जहां कार्रवाई की जरूरत होगी वहां कार्रवाई भी करेंगे। उन्होंने कहा कि एक ऐसा संकट जिसने मुझे भी 3 दिन और 3 रात सोने नहीं दिया। कोई और चिंता ही नहीं थी। एक ही चिंता, जुनून, जज्बा था कि हमारे भाई-बहन, बेटा-बेटी सब सुरक्षित रहें। केवल इंसान ही सुरक्षित ना रहे, बल्कि मूक प्राणी जो बोल नहीं सकते, कोई गाय, भैंस, बैल बंधा रह गया हो, बकरा-बकरी रह गया हो वह भी सुरक्षित रहे। मैंने कलेक्टरों को कहा था कि मुर्गा-मुर्गी को भी सुरक्षित निकाल ले जाना। कहीं कोई जान नहीं जानी चाहिए।

फसलों का नुकसान हम करेंगे
सीएम ने कहा कि बाकी थोड़ा बहुत फसलों का नुकसान हुआ है लेकिन काहे की चिंता। मामा तो है। कर देगा भरपाई इसमें क्या दिक्कत है। एक बहुत बड़ी आपदा को टालने में हम सफल हुए हैं। यह कार्यक्रम कोई कर्मकांड नहीं है। ये अंतरात्मा ने कहा कि शिवराज इनका तू सम्मान कर इसलिए मैंने आज आपको बुलाया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों की मौजूदगी में लोगों का सम्मान किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों की मौजूदगी में लोगों का सम्मान किया।

इनका सम्मान किया

  • पोकलेन मशीन ऑपरेटर शिवकुमार कोल, पप्पू कुमार महतो, संजय भारती, मो. सैयद आलम, रमेशकुमार कोल, पोकलेन मशीन हेल्पर प्रमोद कुमार, सूरजकुमार कोल, नितिश कुमार, अमित, जय सिंह का सम्मान हुआ। बांध का सेल्यूस वॉल्व खोलने का कार्य विजयपाल सिंह द्वारा करने पर उनका सम्मान किया गया। वहीं, सुपरवाइजर रविसिंह दांगे, विनेश यादव, जितेंद्र दरबार, पोकलेन/ब्रेकर ऑपरेटर मोतीलाल, इंदू, गंगाराम, पोकलेन ऑपरेटर सुनील, श्यामलाल, पोकलेन हेल्पर विजय और संतोष ओसारी का सम्मान मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने किया।
सीएम हाउस में हुए कार्यक्रम में मौजूद लोग।
सीएम हाउस में हुए कार्यक्रम में मौजूद लोग।
  • इनके अलावा धामनोद नगर परिषद अध्यक्ष दिनेश शर्मा, समाजसेवी प्रमोद केडिया, सरपंच सेवंतीबाई, राधाबाई, संतोषीबाई, ललिता बाई, मुन्नीबाई, राधेश्याम वसुनिया, सुरेश गिरवाल, माया मकवाने, रूपा भूरिया, गेंदूबाई, मोहब्बत सिंह, मुकेश सिंगारे, जमनाबाई, संगीताबाई समेत महेश पिता एडु, महेश पिता बद्री, धीरज सिंगारे, भारत सिंह, गणेश पिता छगन, अमीचंद्र जामल्या का सम्मान हुआ।
  • इसी तरह पाटीदार धर्मशाला धामनोद, सेवा भारती धामनोद, सनातन सारथी संस्था, मां अन्नपूर्णा रोगी सेवा संस्था, भारत विकास परिषद धामनोद के पदाधिकारियों का भी सम्मान हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *