सूडान से इथोपिया जा रही फ्लाइट के पायलट और को-पायलट सो गए। 37 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रही फ्लाइट में 183 पैसेंजर थे। फ्लाइट को इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में लैंड करना था, लेकिन प्लेन ऑटो पायलट मोड में एयरपोर्ट से आगे निकल गया। राहत की बात यह रही कि कोई अनहोनी नहीं हुई।