आईएसबीटी प्रोजेक्ट के शुभारंभ की कवायद…:

टेंडर फाइनल, वर्क ऑर्डर बाकी कंपनी को 18 माह में करना होगा निर्माण …

अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) का काम नवरात्रि के आस-पास शुरू होगा। ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने इसकी जिम्मेदारी प्रिगमेटिक इंफ्रा स्ट्रेक्चर कंपनी को देना तय कर लिया है। एक-दो दिन में कार्यादेश दिया जाएगा। इस तिथि से 18 माह में निर्माण कार्य पूरा करना होगा। इसके लिए 54.43 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। जबकि टेंडर 54.80 करोड़ रुपए का लगाया गया था।

पुरानी छावनी मार्ग स्थित गार्मेंट पार्क के बगल से आईएसबीटी आकार लेगा। आईएसबीटी के लिए लगाए गए री-टेंडर में एक ही कंपनी सामने आई थी। स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने सारी औपचारिकता पूरी कर ली है। अब सिर्फ कंपनी को कार्यादेश जारी करना है। यह काम सोमवार को पूरा होना था। लेकिन टेंडर कमेटी के दो सदस्यों की अनुपलब्धता के चलते कार्यादेश जारी नहीं हो पाया है।

  • ये सुविधा मिलेंगी
  • यात्रियों के लिए पिक एंड ड्राप की व्यवस्था रहेगी। टैक्सी यात्रियों को छोड़कर बाहर जा सकेंगी।
  • पार्किंग स्थल में चार पहिया और दो पहिया वाहन रखे जा सकेंगे। एक बार में 50 से 60 कार और 150-160 दो पहिया वाहन खड़े हो सकेंगे।
  • 25 दुकानों के अलावा 10 ट्रैवल्स आफिस बनेंगे।
  • यात्रियों के लिए वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित वेटिंग एरिया रहेगा। इसमें 300 यात्री बैठ सकते हैं।
  • यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी का स्थान रहेगा।
  • बसों की देखभाल के लिए वर्कशॉप एरिया भी बनाया जाएगा। इसमें 15-20 खड़ी हो सकती हैं।

5000 वर्गफीट में बनेगी बिल्डिंग

आईएसबीटी के लिए कुल 25 एकड़ भूमि तय की गई है। इसमें से 5000 वर्गफीट एरिया में आईएसबीटी की बिल्डिंग बनाई जाएगी। स्थल पर ग्रीन एरिया भी विकसित किया जाएगा। बस टर्मिनल स्थल पर एक बार में 52 बसें आकर यात्रियों को उतारने के बाद रवाना हो सकती है। इसके साथ ही 85 बसों के ठहरने की व्यवस्था होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *