इंदौर … मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट … एमआर-10 से विजय नगर तक 35 पिलर तैयार, अगले महीने गर्डर लॉन्च करेंगे

मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत सुपर कॉरिडोर पर भी काम शुरू हो गया है। गांधीनगर, अरबिंदो चौराहा से एमआर-10 टोल ब्रिज तक 9 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। एमआर-10 से विजय नगर तक 35 पिलर तैयार हो चुके हैं। संभवत: मार्च के दूसरे या तीसरे सप्ताह में गर्डर लांचिंग शुरू होगी।

10 किमी तक काम वाया डक्ट होगा

धीनगर से सुपर कॉरिडोर वाले रूट पर 10 किमी तक काम वाया डक्ट होगा। एयरपोर्ट की तरफ 400 मीटर से यह शुरू होगा। इसके बाद एमआर-10 टोल ब्रिज के यहां तक आएगा।

सॉइल टेस्टिंग हो चुकी है

सॉइल टेस्टिंग हो चुकी। टीसीएस चौराहा पर टेस्ट-पाइल का काम चल रहा है। इस रूट पर भी दो जगह टेस्ट-पाइल का काम चल रहा है।

106 करोड़ में बनेगा एमआर-12; बीच में आने वाली नदी पर हाईलेवल ब्रिज बनेगा, आरओबी भी प्रस्तावित

बरसों से अधूरे एमआर-12 के लिए 106 करोड़, बीच में आने वाली नदी पर हाईलेवल ब्रिज के लिए 13.50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। एमआर-12 पर आरओबी की भी जरूरत होगी। इसके लिए आईडीए 84 करोड़ रुपए लगाएगा। लव कुश चौराहे पर 70 करोड़ की लागत से फ्लायओवर और बॉम्बे हॉस्पिटल के सामने महालक्ष्मी नगर जा रही रोड को 6.61 करोड़ से 100 फीट चौड़ा बनाया जाएगा।

मंगलवार को जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने प्राधिकरण के विभिन्न प्रोजेक्ट और प्रस्तावित योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने पीपल्याहाना में निर्माणाधीन स्विमिंग पूल का काम भी देखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *