बेगूसराय में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने वाले केस में 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

कुंभकर्णी नींद से जागे नीतीश!
बेगूसराय गोलीकांड में एस पी योगेंद्र कुमार ने सख्त कदम उठाते हुए उस समय गस्ती में मौजूद 7 पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बाइक चला रहे शूटर्स ने हेलमेट पहन रखा है जबकि उसके पीछे बैठे अपराधी ने तौलिया से अपना चेहरा ढक रखा है.
बिहार के बेगूसराय जिले में एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो लोगों ने मंगलवार शाम को सड़क से गुजरने के दौरान अलग-अलग स्थानों पर गोलीबारी की, जिसमें एक व्यक्ति की मौत और 11 लोग जख्मी हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस मामले में एस पी योगेंद्र कुमार ने सख्त कदम उठाते हुए उस समय गस्ती में मौजूद 7 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान 30 वर्षीय चंदन कुमार के रूप में हुई है.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

पुलिस ने बताया कि बंदूकधारियों ने बरौनी तापघर चौक, बरौनी, तेघरा, बछवाड़ा और राजेंद्र पुल के पास अंधाधुंध गोलीबारी की है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक संबंधित इलाकों की नाकाबंदी कर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

तौलिया लपेटकर की ताबड़तोड़ फायरिंग

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस की तरफ से जारी सीसीटीवी फुटेज में दोनों आरोपी एक बाइक पर सवार दिख रहे हैं. फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बाइक चला रहे आरोपी ने हेलमेट पहन रखा है जबकि उसके पीछे बैठे शख्स ने तौलिया से अपना चेहरा ढक रखा है. बाइक सवार लगातार आगे बढ़ते दिख रहे हैं.

विपक्ष ने सरकार पर बोला हमला

बेगूसराय में एक ही दिन इतने बड़े स्तर पर गोलीबारी के बाद बीजेपी नेता रजनीश कुमार ने घायलों से मुलाकात की और बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा जिले में कानून का राज पूरी तरह से खत्म हो चुका है. बदमाशों में कानून का कोई भय नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *