भोपाल में पहली बार एक ही दिन में 3 हजार 188 यूनिट ब्लड डोनेट ..!
- शहर में 60 जगह लगे थे कैंप, मप्र में भी सबसे ज्यादा रक्तदान का दावा
- सीएमएचओ तिवारी ने बताया कि सभी ब्लड बैंक की कुल क्षमता लगभग 9000 यूनिट है।
शहर में 28 ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित 60 ब्लड डोनेशन कैंप में 3,188 लोगों ने रक्तदान किया। शहर में एक दिन में रक्तदान का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। रक्तदान का यह पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक चलेगा। शनिवार के ब्लड डोनेशन कैंप में महापौर मालती राय, परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, कलेक्टर अविनाश लवानिया, पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर सहित अन्य अफसरों ने रक्तदान किया।
भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक मनोहर अगनानी ने भी भोपाल में रक्तदान किया। एयरपोर्ट पर लगे ब्लड डोनेशन कैंप में 41 यूनिट ब्लड इकट्ठा हुआ। रोटरी क्लब, लॉयंस क्लब, नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस, एनसीसी, कॉलेज, सभी अस्पतालों और अन्य संगठनों ने इसमें भाग लिया। जानकारी के मुताबिक भोपाल के सभी 28 ब्लड बैंक लगभग 100 फीसदी भर गए हैं। रक्तदान की नोडल ऑफिसर माया अवस्थी ने बताया कि रक्तदान पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इस दौरान लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।
8231 रजिस्ट्रेशन हुए
ई-रक्तदान पोर्टल पर पूरे प्रदेश में 8231 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। प्रशासन ने दावा किया कि इसमें से सबसे ज्यादा पंजीयन भोपाल में हुआ है। पंजीयन का सबसे बड़ा लाभ यह हैै कि जरूरत पड़ने पर स्वैच्छिक ब्लड डोनर से संपर्क किया जा सकेगा।
निगम ने लगाए शिविर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुए पखवाड़े के तहत नगर निगम ने हितग्राहियों के चयन के लिए वार्डों में शिविर का आयोजन शुरू किया। पहले दिन आठ वार्डों में शिविर लगे। रविवार को दस वार्डों में शिविर लगेंगे।