अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस में बढ़ रही मतभेद की खाई, कर्ण सिंह ने केंद्र के कदम को सही ठहराया

Karan singh statement on Article 370 welcome step of modi government

नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 लागू करने और राज्य को दो हिस्सों में बांटने को लेकर कांग्रेस पार्टी दो खेमे में बंटी हुई नजर आ रही है. पार्टी के सीनियर नेता कर्ण सिंह ने खुलकर अपनी राय व्यक्त कर दी. जम्मू कश्मीर को लेकर उन्होंने सरकार के कदम को सही ठहराते हुए समर्थन किया है. कर्ण सिंह की ओर से एक पत्र जारी कर कहा गया है कि वह मोदी सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं. अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि जम्मू कश्मीर को दो हिस्सों में तोड़ने का फैसला स्वागत योग्य है.

पत्र में कर्ण सिंह ने कहा, ”जम्मू कश्मीर को लेकर सरकार का यह फैसला चौकाने वाला है. सरकार की ओर से उठाए गए इस कदम का स्वागत करना चाहिए. कश्मिरियों से सरकार को राजनीतिक बातचीत जारी रखना चाहिए.”

कांग्रेस नेता ने कहा, ”नजरबंद दोनों क्षेत्रिय पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के नेताओं को उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को छोड़ना चाहिए. कश्मीर को बचाए रखने में दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.”

कर्ण सिंह ने कहा कि दोनों पार्टियों ने मिलकर केंद्र और राज्य में सरकार बनाने में अपना योगदान दिया है. ऐसे में उनके कार्यकर्ताओं की ओर की गई मेहनत को भूला नहीं जा सकता है.

बंटी हुई नजर आ रही है कांग्रेस

एक तरफ गुलाम नबी आजाद और पी चिंदंबरम जैसे कई बड़े नेता सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं तो दूसरी ओर जनार्दन द्विवेदी, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत तमाम नेता सरकार के इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं.

बता दें कि केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर के अनुच्छेद 370 को लगभग समाप्त कर दिया है. इसके अलावा किसी भी अप्रिय घटना को देखते हुए राज्य में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *