BJP नेता ने श्मशान की जमीन पर बनाया होटल, ‘AAP’ विधायक ने की CBI जांच की मांग
विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि मेरे राजनीती में आने से पहले हौज़ खास गांव के निवासियों ने पंचायत घर और स्कूल की ज़मीनों पर कब्ज़ा करने की शिकायत उपराज्यपाल को 20 सितंबर 2012 को सौंपी थी.
राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि बीजेपी के नेता शैलेंदर सिंह मोंटी ने श्मशान की जमीन पर होटल बनाया है. जहां जमीन हड़पने की सीबीआई जांच हो. मोंटी के अतिक्रमण के खिलाफ 2015 में डीडीए के डिमोलिशन आर्डर का बीजेपी क्यों पालन नहीं होने दे रही है? जहां बीजेपी अपने आप को हिन्दू हितैषी कहती है, लेकिन बीजेपी का यह नक़ाब उतर चुका है. इस दौरान उन्होंने उप राज्यपाल से मांग की है कि शैलेंदर सिंह मोंटी ने 2007 के बाद जो जमीनें ली हैं उसकी ईडी-सीबीआई से जांच कराएं. आम आदमी पार्टी की मांग है कि जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद हौज़ खास गांव के निवासियों के लिए शमशान घाट तुरंत बनाया जाए.
सोमनाथ बोले- BJP चरित्रहीन, भ्रष्ट, भू माफ़िया के साथ खड़ी
इस दौरान विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि शैलेंदर सिंह मोंटी और उसके गुर्गे इक़बाल चौहान, विजेंदर सिंह ने जब एसडीएम निधि सरोहे डिमार्केशन करने पहुंची तो उनको धमकाया, जिसका वीडियो मैंने बाक़ायदा प्रेस कांफ्रेंस करके सितम्बर 2021 को सबके सामने रखा था. जहां बीजेपी अपने आप को हिन्दू हितैषी कहती है, लेकिन अब बीजेपी का यह नक़ाब उतर चुका है. हिन्दू हितैषी पार्टी हौज़ खास गांव के निवासियों को शमशान घाट मिले इसका विरोध कर रही है. यह अपने आप में अपमानजनक है. उन्होंने कहा कि बीजेपी आज उस व्यक्ति के साथ खड़ी है जो चरित्रहीन, भ्रष्ट, भू माफ़िया है.
जानिए क्या हैं पूरा मामला?
विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि मेरे राजनीती में आने से पहले हौज़ खास गांव के निवासियों ने पंचायत घर और स्कूल की ज़मीनों पर कब्ज़ा करने की शिकायत उपराज्यपाल को 20 सितंबर 2012 को सौंपी थी. इस व्यक्ति के खिलाफ पंचायत घर का उसका सरिया चुराने के ऊपर इसपर मुकदमा चल रहा है. इसके खिलाफ गांव के प्रबुद्ध लोगों ने गवाही भी दी है. स्थानीय निवासी दयानद गोचवल ने इस केस में विटनेस का रोल अदा किया है और सच्चाई बयान की है. साथ ही लियाक़त अली ने भी इस चोरी के संबंध में कोर्ट के सामने बयान दिया। इस केस में करीब करीब शैलेंदर सिंह मोंटी का आरोप सुनिश्चित है। डीडीए ने 30 दिसंबर 2014 को आरटीआई का जवाब दिया की खसरा नंबर 277 डीडीए की प्रॉपर्टी है, जो 1967 में अधिकृत की गई थी. उसपर कब्ज़ा रेनू सिंह मोंटी का है जो कि शैलेंदर सिंह मोंटी की पत्नी है.
AAP की मांग- हौज़ खास गांव के निवासियों के लिए बने श्मशान घाट
विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि आम आदमी पार्टी मांग करती है की हौज़ खास गांव के निवासियों के लिए शमशान घाट तुरंत बनाया जाए. इसके अलावा उपराज्यपाल से निवेदन है की वो तुरंत आदेश करें कि जो 2015 का डेमोलिशन आर्डर है उसे पूरा किया जाए. उसकी बिल्डिंग गिराकर जमीन हौज़ खास गांव के लोगों को दी जाए, जिससे कि वो अपना समशान घाट बना सके. उन्होंने कहा कि शैलेंदर सिंह मोंटी के कारनामे पूरा क्षेत्र जानता है. बता दें कि, 2007 में पहली बार पार्षद बनने के बाद बहुत सारी ज़मीनों पर कब्जा की है. हर जगह उसकी प्रॉपर्टी मिल जाएगी. ऐसे भ्रष्ट व्यक्ति के साथ आज बीजेपी खड़ी है. इसकी हम कड़ी निंदा करते है. उपराज्यपाल से मांग करते है की जितनी संपत्ति इसने 2007 के बाद ली है उस सब की ईडी-सीबीआई से जांच हो. इसने अकूत संपत्ति कहां से अर्जित की इसका पता लगाया जाए.
इसके अलावा शैलेंदर सिंह मोंटी के हौज खास गांव के अंदर मकान नंबर 26 , 27, टी-40, 47 है. जोकि, ग्रीन पार्क स्टेडियम एक्सटेंशन इ-6, डी-15 में भी मकान है. इसके अलावा गोवा में पैलेस है.उसी प्रकार से इसने उत्तर प्रदेश में सहारनपुर और कई जगहों पर ज़मीन खरीदी है. इन सबकी जांच होनी चाहिए. बीजेपी और शैलेंदर सिंह मोंटी, असली लैंड जिहादी है. क्योंकि ऐसा कोई नेता नहीं होगा बीजेपी में जिसके पास अकूत संपत्ति, अकूत ज़मीने न हो.