ग्वालियर : लापरवाही बरतने पर बहोड़ापुर TI अमरसिंह सिकरवार लाइन अटैच ..?

पुलिस की कस्टडी से भागे आरोपी की तलाश में दिल्ली गई टीम, बस स्टैंड-रेलवे स्टेशन पर भी जवान तैनात ..

ग्वालियर में पुलिस जवानों को चकमा देकर फरार हुए छात्र के अपहरण और हत्या के आरोपी जयपाल उर्फ मुकेश की तलाश में पुलिस की टीमें ग्वालियर, झांसी, आगरा और दिल्ली में दबिश दे रही हैं। पुलिस जब दिल्ली में आरोपी के घर पहुंची तो वहां ताला लटका मिला। इधर, लापरवाही पर एसएसपी ग्वालियर ने TI बहोड़ापुर थाना अमरसिंह सिकरवार को लाइन अटैच कर दिया है। आरोपी भागने के बाद दिल्ली नहीं पहुंचा है। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए ग्वालियर से लेकर दिल्ली के बीच प्रमुख स्टेशन व बस स्टैंड पर सिविल ड्रेस में जवान लगाए हैं। पुलिस सड़क मार्ग पर भी उसकी निगरानी कर रही है।

यह है पूरा मामला
शहर के बहोड़ापुर इलाके में रहने वाले एक छात्र प्रांकुल शर्मा के अपहरण और हत्या में 9 साल से फरार आरोपी जयपाल उर्फ मुकेश परिहार की लोकेशन पुलिस को दिल्ली में मिली थी, जिस पर पुलिस किसी तरह उसके ठिकाने पर पहुंची और उसे शुक्रवार को दिल्ली से दबोच लिया। इस मामले में कुल 9 आरोपी थे, जिनमें 8 आरोपी पूर्व में गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं, लेकिन यह अपने आप को मृत घोषित कर रखा था।

बहोडा़पुर इलाके में रहने वाले प्रंकुल शर्मा का जयपाल उर्फ मुकेश परिहार और उसके साथियों ने साल 2013 में अपहरण कर लिया था। बाद में डबरा के पास सिंध नदी में ले जाकर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद भी आरोपी उसके परिवार से फिरौती की मांग करते रहे थे। बाद में इस बच्चे की लाश शिवपुरी में बरामद की गई थी। यह आरोपी के माता-पिता भी इस वारदात में शामिल रहे थे। उनका सोचना था कि बेटे को मरा हुआ घोषित करके उसे गिरफ्तारी और कानूनी दाव पेंच से बचाया जा सकेगा, लेकिन ऐसा हो ना सका। पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया था। यहां पुलिस को पत लगा था कि वह नए नाम और पहचान से वहां रह रहा था। उसने नई पहचान के दस्तावेज भी बनवा लिए थे। पर अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। आरोपी पुलिस कस्टड़ी से फरार हो गया है।

TI को किया लाइन अटैच

पुलिस कस्टडी से हत्या के आरोपी के भागने की लापरवाही पर तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड करने के बाद एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी ने टीआई बहोड़ापुर अमर सिंह सिकरवार को लाइन अटैच कर दिया है। पुलिस ने कस्टडी से फरार हुए बदमाश जयपाल उर्फ मुकेश की तलाश में उसके रिश्तेदारों और दोस्तों के यहां भी निगरानी रखना शुरू कर दी है। अब वहां एक जवान को निगरानी के लिए तैनात कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *