PFI के खूनी इरादों का पर्दाफाश …!

हिंसा के लिए खड़ी की थी अलग सेना, ऐसे काम करता था खूंखार
गृह मंत्रालय द्वारा प्रतिबंधित पीएफआई ने हत्या और हिंसा के लिए एक अलग Hit Squad का गठन किया था. पीएफआई के संगठनात्मक ढांचे में Hit Squad के सदस्यों का कोई जिक्र नहीं है.
 पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर प्रतिबंध के बाद से इस संगठन से जुड़े कई चौंकाने वाला खुलासे हो चुके हैं. अब इस कट्टरपंथी संगठन के खूनी इरादे का चौंकाने वाली हकीकत सामने आई है. खुफिया एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक पीएफआई ने हिंसा फैलाने के लिए एक अलग टीम तैयार कर रखी थी. संगठन ने इसे Hit Squad नाम दे रखा था. आइये आपको बताते हैं ये Hit Squad कैसे घटनाओं को अंजाम देता था.

खुफिया एजेंसियों को शक है कि केरल में पिछले कुछ महीनों में RSS के कार्यकर्ताओं पर हुए हमले को अंजाम PFI से लिंक्ड Hit Squad ने दिया था. खुफिया एजेंसियों को शक है कि Hit Squad जिसे आपरेशनल स्क्वाड भी कहा जाता है, इसके जरिये टारगेट अचीव कर लिए जाने के बाद इसे डिसॉल्व कर दिया जाता था.

हर Hit Squad में 4-5 PFI के कैडर जो शारीरिक रूप से मजबूत होते हैं, उन्हें ही टीम में रखा जाता था. Hit Squad की मदद के लिए Support Squad भी होती थी, जो लोकल खुफिया जानकारी इकट्ठा करने का काम करती थी. Hit Squad में शामिल सदस्य ज्यादातर ताकवर,चाकू और तेज धार हथियार से टारगेट पर हमला करते थे. हमले के लिए बाइक का इस्तेमाल किया जाता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *