नोएडा इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स में जमीन बनी बाधा
नोएडा के सेक्टर-151ए में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स के लिए प्राधिकरण पूरी जमीन नहीं ले सका है। जिला प्रशासन के जरिए प्राधिकरण जमीन लेने की प्रक्रिया करा रहा है। ऐसे में इस योजना के पूरी होने में अभी वक्त लगेगा। इस प्रक्रिया में करीब छह महीने का समय लगा सकता है। अब तक इसका करीब 68 प्रतिशत काम पूरा हुआ है। हालांकि प्राधिकरण का कहना है जहां जमीन नहीं मिली है उस एरिया को छोड़कर बाकी काम पूरा कराया जा रहा है। इसके लिए कंपनी को दो किस्त दी गई है।
गोल्फ कोर्स का काम जुलाई 2021 में शुरू हुआ था। प्राधिकरण के अधिकारियों ने उस समय दावा किया था कि यह डेढ़ साल 2022 के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा, लेकिन अभी तक इसका 32 प्रतिशत से अधिक काम अधूरा है। इसकी वजह यह है कि पहले ठेकेदार ने पिछले साल कई महीने तक काम बंद रखा था। इसके अलावा प्राधिकरण इस परियोजना के लिए पूरी जमीन लेने में फेल साबित हो रहा है। कई बार प्रक्रिया करने के बाद भी प्राधिकरण किसानों से आपसी सहमति से जमीन नहीं ले सका है।

2.5 हेक्टेयर जमीन ली जानी है इस परियोजना के लिए कामबख्शपुर गांव की करीब ढाई हेक्टेयर जमीन ली जानी है। इस जमीन पर गोल्फ कोर्स का मैदान और अन्य चीजों का निर्माण होना है। नोटिस देने के बाद भी काम की रफ्तार नहीं बढ़ी साल 2024 में गोल्फ कोर्स का काम काफी धीमी गति से चला। निर्माण एजेंसी की लापरवाही की वजह से काम में तेजी नहीं आ पाई। प्राधिकरण ने दो-तीन बार एजेंसी को नोटिस भी जारी किए। इसके बावजूद अभी तक काम की रफ्तार नहीं बन सकी है।

निर्माण के लिए जारी की किस्त बतौर इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने निर्माण कंपनी को दो किस्त जारी की है। पहली किस्त 25 लाख रुपए और दूसरी किस्त 47 लाख रुपए कंपनी को रिलीज किए है। इसके अलावा जल्द ही लोगों के लिए दोबारा से सदस्यता को खोला जाएगा। गोल्फ कोर्स की सदस्यता के लिए 10 लाख रुपए की है। इसे तीन किस्तों में जमा किया जा सकता है।
140 करोड़ में बन रहा गोल्फ कोर्स बता दे परियोजना जुलाई 2021 में शुरू की गई। इसका 68 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। जून 2025 में इसका निर्माण पूरा किया जाना है। जमीन नहीं मिलने की वजह से योजना में करीब 11 करोड़ रुपए का वेरिएशन किया गया। अब इसकी लागत 140 करोड़ हो चुकी है। इसमें 107 करोड़ से सिविल वर्क किया जाएगा। 20 करोड़ से इलेक्ट्रिकल वर्क और 12 करोड़ की लागत से उद्यानिकी काम होगा। योजना का कुल एरिया करीब 113.87 एकड़ है।

- 113 एकड़ में बन रहा गोल्फ कोर्स
- 94.369 एकड़ में गोल्फ एरिया
- 6.895 एकड़ में क्लब और पार्किंग एरिया
- 7.910 एकड़ में ड्राइविंग रेंज एरिया
- 4.702 एकड़ में एनटी लाइन एरिया
- 9.289 एकड़ में हेलीपोर्ट
- 4.614 एकड़ में हेलीपोर्ट एप्रोच रोड एरिया बनाया जा रहा है।