दिल्ली के चांदनी चौक में गन प्वाइंट पर 80 लाख की लूट
दिल्ली के चांदनी चौक में गन प्वाइंट पर 80 लाख की लूट, फायरिंग कर व्यापारी से बैग छीन ले गए बदमाश
Delhi Robbery दिल्ली में बदमाशों के हौसलें बुलंद हैं। आए दिन लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामले में बदमाशों ने राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक के हवेली हैदर कुली में अंगड़िया व्यापारी से बंदूक की नोक पर 80 लाख रुपये लूट लिए। बदमाशों ने पहले फायरिंग की और फिर पैसों से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
चांदनी चौक के हवेली हैदर कुली में व्यापारी से लूट हुई…
लाहौरी गेट थाना इलाके के हवेली हैदर कुली में हुई वारदात
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सीसीटीवी फुटेज
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाहौरी गेट थाना इलाके में अंगड़िया व्यापारी से करीब 80 लाख रुपये की लूट हुई है। बदमाश ने पहले फायरिंग की और फिर व्यापारी से रुपयों से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गए।
लाहौरी गेट थाना इलाके के हवेली हैदर कुली चांदनी चौक में वारदात को अंजाम दिया गया। दिल्ली में गन पॉइंट पर हुई इस लूट का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उत्तरी जिले की कई अलग-अलग पुलिस की टीमें मामले की जांच में जुट गई हैं। फिलहाल पुलिस लगातार मामले की जांच और पीड़ित से पूछताछ कर रही है। लूट की घटना 17 मार्च दिन सोमवार शाम की है।
वीडियो में देखा जा रहा है कि एक बदमाश पीछे से टोपी पहने हुए आता है और व्यापारी को बंदूक अड़ाकर उससे रुपयों से भरा बैग छीन ले जाता है। लूट की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।