पहली बार कर रहे फ्लाइट से यात्रा !

पहली बार कर रहे फ्लाइट से यात्रा
ये 8 बातें जरूर जान लें, एक्सपर्ट बता रहे हवाई यात्रा से जुड़ी सावधानियां

पहली बार फ्लाइट में सफर करना हर किसी के लिए एक नया और रोमांचक अनुभव होता है। लेकिन इसके साथ कुछ चुनौतियां भी होती हैं। चाहे आप लंबी उड़ान भरने जा रहे हों या किसी नजदीकी शहर का रुख कर रहे हों, सफर से पहले मन में तमाम तरह के सवाल आना लाजमी है। जैसेकि एयरपोर्ट पहुंचने के बाद क्या करेंगे, बोर्डिंग कैसे करेंगे, फ्लाइट में कैसे बैठेंगे, वगैरह-वगैरह।

पहली बार हवाई यात्रा करना रोमांचक होने के साथ-साथ थोड़ा नर्वस करने वाला भी हो सकता है। हालांकि कुछ बेसिक बातें सफर को आनंददायक और आसान बना सकती हैं।

बात करेंगे कि पहली बार फ्लाइट से सफर में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

  • सफर से पहले क्या-क्या तैयारियां करना जरूरी है?
  • फ्लाइट में कौन-कौन सी चीजें ले जा सकते हैं?

सवाल- पहली बार फ्लाइट में सफर करने से पहले क्या तैयारी करनी चाहिए?

जवाब- पहली बार फ्लाइट से सफर करना बहुत से लोगों को चैलेंजिंग लगता है। हालांकि कुछ बेसिक बातों का ध्यान रखकर आप अपने सफर को आरामदायक और तनावमुक्त बना सकते हैं। इसे नीचे दिए ग्राफिक से समझिए-

 

सवाल- फ्लाइट में लगेज को लेकर क्या नियम है?

जवाब- हर एयरलाइन के लगेज को लेकर अलग-अलग दिशा-निर्देश होते हैं। सभी यात्रियों को इन नियमों का पालन करना अनिवार्य होता है। आमतौर पर दो तरह के लगेज होते हैं, पहला केबिन बैग, जिसे आप अपने साथ अंदर ले जा सकते हैं और दूसरा चेक-इन बैग, जिसे एयरलाइन काउंटर पर जमा किया जाता है। ये यात्री को फ्लाइट से उतरने के बाद एयरपोर्ट पर मिल जाता है।

दोनों तरह के लगेज के वजन अलग-अलग होते हैं, जो कि टिकट पर लिखे होते हैं। अगर आपका सामान निर्धारित वजन से ज्यादा है तो इसके लिए आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

सवाल- फ्लाइट में एक यात्री कितना सामान ले जा सकता है?

जवाब- फ्लाइट में आप हैंड बैग में 7-10 किलो तक का सामान ले जा सकते हैं। कुछ एयरलाइन्स में फर्स्ट और बिजनेस क्लास के यात्रियों को करीब 10 किलो तक का बैग ले जाने की अनुमति होती है।

वहीं चेक इन बैग में 15-30 किलो तक का सामान ले जा सकते हैं। हालांकि हर एयरलाइन्स की अपनी पॉलिसीज होती हैं। इसलिए यात्रा से पहले एक बार उसे जरूर चेक करें।

सवाल- फ्लाइट में क्या सामान ले जा सकते हैं और क्या नहीं?

जवाब- फ्लाइट में सामान ले जाने को लेकर हर एयरलाइन के अपने-अपने नियम होते हैं। लेकिन कुछ सामान्य दिशा-निर्देश हैं, जो अधिकतर फ्लाइट्स पर लागू होते हैं। इसे नीचे दिए ग्राफिक से समझिए-

सवाल- क्या इंटरनेशनल फ्लाइट्स में सामान ले जाने के अलग नियम होते हैं?

जवाब- हां, इंटरनेशनल फ्लाइट्स में सामान ले जाने को लेकर अलग-अलग नियम होते हैं। यह नियम उस देश की एयर अथॉरिटी और सरकार तय करती है। इसलिए अगर आप फ्लाइट से विदेश पर जा रहे हैं तो पहले एयरलाइन और उस देश के नियमों के बारे में जानकारी जरूर हासिल करें।

सवाल- एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद क्या करें?

जवाब- पहली बार फ्लाइट से यात्रा करने वाले लोगों के लिए यह जानना थोड़ा उलझन भरा होता है कि उन्हें एयरपोर्ट में कहां जाना चाहिए। नीचे पॉइंटर्स के जरिए इस बारे में समझ सकते हैं-

  • एयरपोर्ट पहुंचने के बाद अपने लगेज को आसानी से एयरपोर्ट के अंदर ले जाने के लिए ट्रॉली का इस्तेमाल करें। ये आपको एंट्री गेट के पास मिल जाएगी।
  • अपना आईडी कार्ड टिकट के साथ रखें क्योंकि एंट्री गेट पर सिक्योरिटी जांच के दौरान इसकी जरूरत होती है।
  • अगर आपने ऑनलाइन चेक-इन नहीं किया है तो अंदर पहुंचने के बाद चेक-इन काउंटर पर जाएं और अपना बोर्डिंग पास लें।
  • इसके बाद अपना एयरलाइन सेक्शन खोजकर वहां जाएं।
  • अपने चेक-इन बैग को स्कैन करवाएं। फ्लाइट और लैंडिंग के दौरान आपको जिस सामान की जरूरत है, उसे अपने पास रखें।
  • अपने सामान का वजन करवाएं और बैगेज काउंटर से उसे फ्लाइट के लिए रवाना करें।
  • अब आपको मेटल डिटेक्टर से गुजरना होगा। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से अपने बोर्डिंग पास को छोड़कर सभी सामान को हैंड बैगेज के साथ ट्रे में रखें।
  • जांच पूरी होने के बाद ट्रे से अपना सामान वापस लें और निकल पड़ें। अगर आपके पास एक्स्ट्रा समय है तो आप रिटेल सेक्शन में जाकर या कुछ खा-पीकर अपना समय बिता सकते हैं।
  • इस दौरान अपनी फ्लाइट से संबंधित अनाउंसमेंट पर ध्यान देते रहें। अनाउंसमेंट के बाद लाइन में लगकर अपना टिकट चेक कराएं और एंट्री दर्ज कराएं।
  • अब कुछ ही देर में आप अपनी फ्लाइट के अंदर होंगे।

सवाल- फ्लाइट में सफर के दौरान क्या खाएं-पिएं?

जवाब- फ्लाइट में सफर के दौरान पानी पीते रहना जरूरी है। इससे शरीर हाइड्रेटेड बना रहता है। शराब और कैफीन से बचें क्योंकि इससे शरीर डिहाइड्रेट हो सकता है। फ्लाइट में बैठने से पहले हल्का और सुपाच्य खाना ही खाएं।

सवाल- फ्लाइट में यात्रा के दौरान कानों में दबाव को कैसे कम करें?

जवाब- फ्लाइट में यात्रा करते समय ऊंचाई बढ़ने और घटने के दौरान कानों में दबाव का अनुभव होना आम बात है। यह प्रेशर हमारे कानों के अंदर वायुमंडलीय दबाव में बदलाव के कारण होता है। इसे कम करने के लिए चीविंग गम चबा सकते हैं। यह मुंह और कान के बीच के ट्यूबों को एक्टिव करता है। इसके अलावा बीच-बीच में पानी भी पीते रहें।

सवाल- एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैडिंग के बाद क्या करें?

जवाब- फ्लाइट से उतरने के बाद एयरलाइन की बस से एयरपोर्ट पहुंचें। यहां क्लेम एरिया पर जाकर अपना सामान रिसीव करें। सुनिश्चित करें कि आपके बैग का टैग सही है और कोई सामान खोया तो नहीं है। इंटरनेशनल जर्नी के दौरान इमिग्रेशन और कस्टम्स की प्रक्रिया पूरी करें। अगर आपके पास कुछ डिक्लेयर करने योग्य सामान है तो उसे कस्टम डिपार्टमेंट में घोषित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *