पड़ाेसियाें ने हमलावराें काे पकड़ा …?
शोरूम में टाइल्स तोड़ीं, मालिक काे पीटा, दो पकड़े, एक भागा …
इटावा रोड 17 बटालियन के सामने स्थित एक टाइल्स शो-रूम में तीन लोगों ने घुसकर न सिर्फ मारपीट की। बल्कि शो-रूम मालिक के साथ मारपीट की। इसी दौरान आस पड़ोस के लोगों ने मारपीट करने आए युवकों को पकड़ लिया, फिर उनकी पिटाई शुरू कर दी। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। तोड़फोड़ करने वाले युवकों को पुलिस कोतवाली ले आई। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुशवाह कॉलोनी निवासी अभिनय उर्फ मोनू कुशवाह पुत्र रामलखन सिंह का इटावा रोड पर 17 बटालियन के सामने कजरिया कोटा स्टोन हाउस नाम से शो-रुम है।
रविवार की शाम करीब सवा पांच बजे वे शो-रुम के बगल से एक ग्राहक को ग्रेनाइट पत्थर दिखवा रहे थे। जबकि शो-रुम के अंदर महिला कर्मचारी बैठी थी। इसी दौरान तीन युवक उनके शो-रुम में घुसे और तोड़फोड़ करने लगे। तभी एक महिला कर्मचारी ने मोनू को आवाज दी। मोनू जैसे ही शो-रुम के अंदर पहुंचे तो युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। तभी शोरगुल सुनकर पड़ोस के लोग भी आ गए और उन्होंने मारपीट कर रहे युवकों को पकड़कर उल्टा पीटना शुरु कर दिया।
इस दौरान युवक किसी तरह से भागने में सफल हो गया। सूचना मिलने पर कोतवाली से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और तोड़फोड़ व मारपीट करने आए दो युवकों को थाने ले आया।
रात में वाहन में टक्कर लगने से हुआ था विवाद
पुलिस के अनुसार तोड़फोड़ करने आए युवकों में एक का नाम लकी भदौरिया पावई पचैरा है। शनिवार को लकी का कोटा स्टोन पर लोडिंग वाहन में टक्कर लगने को लेकर विवाद हो गया था। इसी विवाद के चलते रविवार को लकी अपने साथियों के साथ कोटा स्टोन पर झगड़ा करने आया था। रविवार की देर शाम दोनों पक्ष कोतवाली में थे।