‘दो भारत नहीं होंगे स्वीकार’, राहुल गांधी ने कहा …!
‘दो भारत नहीं होंगे स्वीकार’, राहुल गांधी ने कहा – एक तरफ कर्ज और कष्टों भरी है किसान की जिंदगी, दूसरी तरफ…
: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर किसान आत्महत्या (Farmer Suicide) मामले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
उन्होंने एक बार फिर दो भारत का जिक्र करते हुए कहा कि एक भारत जहां पूंजीपति मित्रों को 6 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज और करोड़ों की कर्जमाफी है और दूसरा भारत, जिसमें अन्नदाताओं को 24 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज और कष्टों से भरी जिंदगी है. उन्होंने कहा कि देश में ये ‘दो भारत’ स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
कल मैं एक महिला से मिला, उनके किसान पति ने ₹50,000 के कर्ज़ के कारण आत्महत्या कर ली।
एक भारत: पूंजीपति मित्रों को 6% ब्याज पर कर्ज़ और करोड़ों की कर्ज़माफ़ीदूसरा भारत: अन्नदाताओं को 24% ब्याज पर कर्ज़ और कष्टों से भरी ज़िंदगी
एक देश में ये ‘दो भारत’, हम स्वीकार नहीं करेंगे।— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 7, 2022
गरीब-बेरोजगार लोगों से मिल रहे राहुल गांधी
दरअसल, राहुल गांधी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान तमाम लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. इनमें ज्यादातर गरीब और बेरोजगार लोग शामिल हैं. इस दौरान उनकी कई ऐसी तस्वीरें भी आईं हैं, जिन्हें देख लोग भावुक हो गए. लोग उन्हें मिलकर अपनी तमाम परेशानियां बता रहे हैं.