ताजमहल पर टिकटों की ब्लैक बदस्तूर जारी …!

भीड़ का लपकों ने उठाया फायदा, व्यापारियों ने गोल्फ कार्ट बढ़ाने की मांग …

ताजमहल पर टिकटों की कालाबाजारी बदस्तूर जारी है। वीकेंड पर लपकों का जबरदस्त आतंक हो जाता है। एक – दो नहीं सैकड़ों की संख्या में लपके ताजमहल के तीनों गेटों पर घूम कर पर्यटकों को ठगने का काम कर रहे हैं। टिकट विंडो पर भीड़ के चलते धड़ल्ले से 50 रुपए की टिकट 60 रुपए में बेची जा रही हैं। अव्यवस्थाओं के बीच कन्फेडरेशन ऑफ टूरिज्म एसोसिएशन ने पर्यटकों की भीड़ देखते हुए आवागमन के लिए गोल्फ कार्ट की संख्या बढ़ाने की अपील की है।

ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी दोनों गेटों पर भारी भीड़ के कारण लाइनें लगी
ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी दोनों गेटों पर भारी भीड़ के कारण लाइनें लगी

बता दें की शनिवार को ताजमहल पर तीस हजार के लगभग पर्यटक आए। टिकट काउंटरों और एंट्री गेटों पर भीड़ का लपकोंं ने पूरा फायदा उठाया। पश्चिमी गेट पर पुलिस की मौजूदगी में लपके 50रुपए की आनलाइन टिकट 60 रुपए में बेचते नजर आए। इसके साथ ही 20रुपए का प्लास्टिक का ताजमहल और आर्टिफिशियल लाकेट को 100 से 200 रुपए में बेचने वाले अवैध हॉकरों की संख्या 200 से ज्यादा नजर आई। पश्चिमी गेट पर नीम चौराहे तक लपके ही लपके नजर आए और दक्षिणी गेट के बाहर और पूर्वी गेट पर लपके और गाइड सड़क पर खड़े होकर पर्यटकों को घेरते हुए खुलेआम नजर आए।

गोल्फ कार्ट की कमी के लिए ज्ञापन

ताजमहल पर भीड़ अधिक होने पर गोल्फ कार्ट की संख्या कम पड़ जाती है। विशेष तौर पर विदेशी पर्यटकों को काफी परेशानी होती है। इसके निदान के लिए कन्फेडरेशन ऑफ टूरिज्म एसोसिएशन के द्वारा आगरा विकास प्राधिकरण को ज्ञापन दिया गया है। अध्यक्ष राजीव तिवारी के अनुसार गोल्फ कार्ट की संख्या न बढ़ाए जाने के कारण पर्यटक घंटों तक खड़े होकर इंतजार कर रहे हैं। इसका जल्द निदान जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *