दिल्ली में पटाखे फोड़े तो खैर नहीं, 5 हजार का जुर्माना और 3 साल की हो सकती है जेल

नियमों का उल्लंघन कर पटाखों का भंडारण करने वाले को 5 हजार तक का जुर्माना और 3 साल तक की जेल हवा खानी होगी. वहीं, पटाखे जलाते हुए पकडे़ जाने पर 200 रुपए का जुर्माना और 6 महीने तक जेल हो सकती है.

दिल्ली में इस बार दीपावली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने पटाखों के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक दी है. साथ ही लोगों से अपील भी की है कि इस दीपावली दिए जलाएं,पटाखे नहीं. लोगों को जागरूक करने के लिए दिल्ली सरकार जनजागरण चलाएगी और इसकी शुरुआत कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क से होगी. यहां 51 हजार दीपक जलाए जाएंगे. बुधवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में सर्दियों के मौसम में बढ़ने वाले प्रदूषण पर काबू पाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 15 बिंदुओं का विंटर एक्शन प्लान जारी किया था. इसी के तहत कदम उठाए गए हैं.

408 टीमें रहेंगी ग्राउंड पर मौजूद

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यह भी कहा कि पटाखों पर लगे प्रतिबंध का ठीक से पालन हो इसके लिए मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस, राजस्व विभाग और प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के साथ बैठक की है. ताकि, इसे ठीक से लागू कर सकें. दिल्ली पुलिस ने 210 टीम बनाई है. एसीपी रैंक के अधिकारी टीम को लीड करेंगे. राजस्व विभाग ने 165 टीम बनाई है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की 33 टीमें होंगी, सभी विभागों की कुल मिलाकर 408 टीमें होंगी. कुल 1289 लोग ग्राउंड पर तैनात रहेंगे.

उल्लंघन करने वालों खाली होगी जेल की हवा

नियमों का उल्लंघन कर पटाखों का भंडारण करने वाले के खिलाफ सेक्शन 9-बी एक्सक्लूसिव के तहत कार्रवाई होगी. जिसमें 5 हजार तक का जुर्माना और 3 साल तक की जेल का प्रावधान है. साथ ही जो लोग पटाखे जलाते हुए पकडे़ जाएंगे, उनके खिलाफ आईपीसी के सेक्शन-268 के तहत कार्रवाई होगी, जिसमें 200 रुपए का जुर्माना और 6 महीने तक जेल हो सकती है. गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने अभी तक 188 मामले पकडे़ गए हैं, इसमें 2917 किलोग्राम पटाखे जब्त किए गए हैं.

21 अक्टूबर से चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए 21 अक्टूबर से जागरूकता अभियान “दीये जलाओ पटाखें नहीं” चलाया जाएगा. दीपावली दीयों का त्योहार है, पटाखों के अविष्कार से पहले से हम दीपावली मनाते आ रहे हैं. जनजागरण अभियान की शुरुआत कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में 51 हजार दीये जलाकर करेंगे. इसके बाद आरडब्ल्यूए के सहयोग से आगे भी चलाएंगे.

‘जब मर्जी चुनाव करवा लें, हम तैयार हैं’

गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी एमसीडी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. परिसीमन में कुछ गलतियों को सुधारा गया, लेकिन कुछ जगह गलती भी कर दी है. जैसे ही चुनावों की तारीख का ऐलान होगा हम तैयार हैं, दिल्ली नगर निगम में भी बदलाव होगा. इस बार इस बात पर फैसला होगा कि बीजेपी ने 15 साल में नगर निगम में क्या किया. जेपी नड्डा जी ने रैली की, लेकिन कुछ नहीं बताया कि 15 साल में क्या किया. एक काम नहीं गिना पाए. छठ घाटों की तैयारी पर गोपाल राय ने कहा कि जिस दिन से मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है, रिवेन्यू डिपार्टमेंट का नोडल तैयारी में जुटे हैं, मुख्यमंत्री खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं, 1100 जगहों पर तैयारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *