गालीबाज श्रीकांत त्यागी जेल से रिहा …!
, सफेद कुर्ते में 7 गाड़ियों के काफिले संग 72 दिन बाद ओमेक्स पहुंचा
महिला से बदसलूकी मामले में श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी 9 अगस्त को हुई थी. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद उसको जेल भेज दिया था. त्यागी को दो दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जमानत दे दी थी.
ग्रेटर नोएडा का गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी आखिरकार जेल से रिहा हो गया है. जिला कारागार लुकसर से उसकी रिहाई पुलिस सुरक्षा में हुई है. 7 गाड़ियों के काफिले संग पुलिस सुरक्षा में 72 दिन बाद श्रीकांत को सीधे उसके घर ग्रैंड ओमैक्स ले जाया गया. त्यागी को दो दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जमानत दे दी थी. त्यागी पर महिला से बदसलूकी मामले में गैंगस्टर एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया गया था. इससे पहले त्यागी को तीन मुकदमों में सेशन कोर्ट से पहले ही जमानत मिल चुकी थी.
त्यागी के वकील ने कोर्ट रखीं थी ये दलीलें
तीन दिन पहले यानी 17 अक्टूबर को हुई कोर्ट सुनवाई के दौरान यूपी सरकार के जवाब पर श्रीकांत त्यागी की तरफ दलीलें पेश की गई. एक तरफ सरकार की ओर से श्रीकांत त्यागी की क्रिमिनल हिस्ट्री और गैंग चार्ट पेश कोर्ट के सामने रखा गया. वहीं, त्यागी के वकील ने दलीलों में बताया था कि श्रीकांत की कोई क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं है. सभी मुकदमे विद्वेष में दर्ज किए गए हैं.
आपको बता दें कि बीती 5 अगस्त को ओमेक्स ग्रेंड सोसायटी की एक महिला के साथ त्यागी का बदसलूकी करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें त्यागी लगातार गाली-गलौज करते हुए नजर आ रहा था. मामले के तूल पकड़ते की त्यागी फरार हो गया. त्यागी ने पुलिस को चक्कर में डाल दिया था. चार दिनों तक पुलिस घनचक्कर बनी रही. एक के बाद एक ठिकानों पर छापेमारी कर फरार त्यागी की 9 अगस्त को गिरफ्तारी की गई थी. श्रीकांत की गिरफ्तारी के बाद त्यागी समाज में काफी रोष देखने को मिला था.