विधानसभा चुनाव जीते सांसद 14 दिन में छोड़ेंगे एक सीट ….

विधानसभा चुनाव जीते सांसद 14 दिन में छोड़ेंगे एक सीट ….
भाजपा ने 4 राज्यों में 21 सांसदों को उम्मीदवार बनाया; अब तक 9 हारे, 11 जीते ….
तीन राज्यों में जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी BJP के कार्यकर्ता जश्न मनाने लगे हैं, उधर मिजोरम की 40 सीटों पर वोटों की गिनती 4 दिसंबर को होगी।

चुनाव जीतने वाले 11 सांसदों को अगले 14 दिनों के अंदर दोनों में से एक सीट छोड़नी होगी, वर्ना वे अपनी संसद सदस्यता खो देंगे। जबकि हारने वाले सांसदों की सांसदी बरकरार रहेगी।

ये बात पूर्व लोकसभा महासचिव पीडीटी अचारी ने संविधान के अनुच्छेद 101 के तहत 1950 में राष्ट्रपति द्वारा जारी डुअल मेंबरशिप प्रिवेंशन रूल का हवाला देते हुए कही है।

14 दिन बाद कोई एक सीट न छोड़ने वाले सांसदों की सांसदी अपने आप खत्म हो जाएगी। हालांकि वे राज्य विधानसभा के सदस्य यानी विधायक बने रह सकते हैं।

भाजपा के 21 सांसद हैं मैदान में
भाजपा ने विधानसभा चुनावों में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, रेणुका सिंह और फग्गन सिंह कुलस्ते समेत 21 सांसदों को मैदान में उतारा है। इनमें से राजस्थान और मध्य प्रदेश में सात-सात सांसदों ने चुनाव लड़ा, जबकि छत्तीसगढ़ में चार और तेलंगाना में तीन सांसदों ने विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाई।

इनमें से अब तक 9 सांसद हार चुके हैं, जबकि 11 को अपनी-अपनी विधानसभा सीट पर जीत मिली है। किस राज्य में किस सांसद को मिली जीत और किसको मिली हार….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *