Gujarat Election 2022 : इसुदान गढ़वी को AAP ने क्यों बनाया सीएम चेहरा ..?

गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए इसुदान गढ़वी को आप ने सीएम चेहरा बनाया है, लेकिन चर्चा हो रही कि 2021 में ही पार्टी में शामिल हुए गढ़वी पर पार्टी को इतना भरोसा क्यों है?

गढ़वी का ओबीसी होना अहम

इसुदान गढ़वी ओबीसी समुदाय से आते हैं. गुजरात में ओबीसी समुदाय 48 फीसदी (मुसलमान ओबीसी सहित) जो कि राज्य में सबसे ज्यादा है. वहीं गढ़वी जाति की संख्या भी एक प्रतिशत है. ऐसे में इनके वोट से कई सीटों पर जीत हार तय होती है. यह एक महत्वपूर्ण कारण है कि उन्हें सीएम चेहरा बनाया गया. साथ ही उनकी साफ-सुधरी छवि भी एक कारण मानी जा रही है. चर्चा है कि सौराष्ट्र इलाके की किसी सीट से आप उन्हें चुनावी मैदान में उतार सकती है.

कौन हैं इसुदान गढ़वी

आप के सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी का जन्म 10 जनवरी 1982 को जामनगर जिले के पिपलिया गांव में हुआ. उनके पिता खेराजभाई किसान और पूरा परिवार भी खेती से जुड़ा हैं. वो एक जून 2021 को पत्रकारिता को अलविदा कह कर 14 जून 2021 को आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजदूगी में आप में शामिल हुए थे.

इसुदान गढ़वी क्यों हुए मशूहर? 

सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने उच्च शिक्षा के बाद अहमदाबाद के गुजरात विद्यापीठ से पत्रकारिता कर अध्ययन किया पत्रकार बने. उन्होंने विभिन्न मीडिया चैनलों के साथ काम किया और इस दौरान कई महत्वपूर्ण काम किए. साथ ही करोड़ों रुपये के घोटालों का भी पर्दाफाश किया.

इसुदान गढ़वी गुजराती के एक प्राइवेट चैनल के लोकप्रिय एंकर थे, जहां कि उन्होंने महामंथन नाम का शो शुरू किया. यह कार्यक्रम रात के 8- 9 बजे तक प्रसारित होता था, जिसे कि बाद में आधे घंटे और बढ़ा दिया गया. खुद को ‘नायक’ बताने वाले गढ़वी जनता के लिए उम्मीद और न्याय की बात करते रहते थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *