गोविंदपुरा इंडस्ट्री एसोसिएशन 1100 फैक्टरी के 24 हजार कर्मचारियों का पहली बार
ये पहल अच्छी है:गोविंदपुरा इंडस्ट्री एसोसिएशन 1100 फैक्टरी के 24 हजार कर्मचारियों का पहली बार तैयार कर रहा हेल्थ डाटा, ताकि बीमार होने पर मिले तत्काल इलाज
कोरोना के दौरान कंपनियों के पास कर्मचारियों का हेल्थ डाटा नहीं था, इसलिए काफी हुई थी दिक्कत
इसे एप के जरिए सिंक्रोनाइज्ड किया जाएगा। इसका एक्सेस एसोसिएशन के पास रहेगा। ताकि जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकें। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने बताया कि कोविड के दौरान यह आइडिया आया था, जब कंपनियों के पास अपने वर्कर का हेल्थ डेटा नहीं था। इसके बाद सबसे पहले शासन से हेल्थ क्लीनिक की मांग की तो अभी इंडस्ट्री एरिया में दो मंजिला क्लीनिक बनकर तैयार हो गया। यहां एसोसिएशन ने फर्नीचर उपलब्ध कराने के साथ मेडिसिन और मशीनें देने की तैयारी है। यह क्लीनिक गोविंदपुरा में एकमात्र है, जिसके शुरू होने पर कर्मचारियों को ईएसआई, हमीदिया और जेपी हॉस्पिटल नहीं जाना पड़ेगा।
अब कैंप के दौरान जांच रिपोर्ट को भी डाटा में फीड करेंगे
कोविड के दौरान जब कर्मचारी को परेशानी हुई तो उसके इलाज में खासी दिक्कत आई। क्योंकि जांच के दौरान सामान्य दिखने वाले मरीजों में गंभीर बीमारियों के लक्षण मिले। इनमें टीबी के भी पेशेंट थे। सही जानकारी नहीं होने से कंपनी के ऑनर्स भी इनका इलाज नहीं करवा पा रहे थे। इसीलिए तय किया कि कर्मचारियों का हेल्थ डाटा कम्पलीट होना चाहिए। अब कैंप के दौरान की जाने वाली जांच को भी डाटा में फीड किया जाएगा।
अभी डॉक्टर्स और पेरामेडिकल स्टॉफ की कमी से नहीं हुआ शुरू
कोविड के समय कर्मचारियों का जब चेकअप शुरू हुआ तो हमारे पास डाटा नहीं था। हमने मांग की कि पूरे क्षेत्र में एक क्लीनिक हो और बन भी गया, लेकिन डॉक्टर्स और पेरामेडिकल स्टॉफ की कमी से शुरू नहीं हो पाया, लेकिन इसके साथ ही हम कर्मचारियों का हेल्थ, एजुकेशन और फैमिली डाटा भी बनाएंगे, ताकि इलाज में आसानी हो।
अमरजीत सिंह, अध्यक्ष, गोविंदपुरा इंडस्ट्री एसोसिएिशन