ग्वालियर : टीपी नगर में गोदाम पर क्राइम ब्रांच की रेड ..! एक हजार बोरियां की सील ..
सरकारी बोरियों में रखा मिला गेहूं, बाजरा और चावल; एक हजार बोरियां की सील …
ग्वालियर के ट्रांसपोर्ट नगर में मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाइज का अनाज मिलने की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने छापामार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में मंडी बोर्ड और जिला प्रशासन की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर दो कंपनियों के गोदामों में रखे गए अनाज की जांच की है।
पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में जब क्राइम ब्रांच ने सरकारी वारदाना में अनाज रखा होने से क्राइम ब्रांच को संदेह हुआ और जिला प्रशासन व फूड विभाग को सूचना दी। जिसके बाद यह पूरा खुलासा हुआ है। यह पूरी कार्रवाई में गेहूं, बाजरा व चावल पाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्वालियर के ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित श्रीराम एग्रो इंडस्ट्रीज और एक ट्रेडिंग कंपनी पर क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा दबिश दी गई तो वहां मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाइज के वारदाना में रखा गया गेहूं, बाजरा और चावल पाया गया। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने जिला प्रशासन को सूचित किया। जिस पर मौके पर पहुंची मंडी बोर्ड और जिला प्रशासन की टीम ने सरकारी बोरियों में रखे अनाज की 1300 बोरियां सील कर दीं। दोनों कंपनियों के स्टॉक का मिलान किया जा रहा है।
मंडी सचिव गजेन्द्र सिंह तोमर और तहसीलदार शिवदयाल धाकड़ के मुताबिक यदि कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ट्रेडिंग कंपनी के संचालक को मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने तलब किया तो कार्रवाई चलने तक गोदाम संचालक मौके पर नहीं पहुंचा।
गोदाम की देखरेख करने वाले आलोक गुप्ता का कहना है कि यह अनाज का गोदाम पंकज अग्रवाल का है। यह कार्रवाई किस लिए हो रही है। मुझे कुछ मालूम नहीं है। अधिकारियों कहने पर गोदाम में पूरा काम रुकवा दिया है। यह कार्रवाई क्यों हो रही है, उसे कुछ मालूम नहीं है।
बहोड़ापुर वृत्त तहसीलदार शिवदयाल धाकड़ ने बताया कि क्राइम ब्रांच से एसडीएम को सूचना दी गई थी कि इस अनाज के गोदाम पर गेहूं चावल बाजरा अवैध रूप से बिक्री किया जा रहा है। जिसके आधार पर हम लोग यहां कार्रवाई करने के लिए आए हुए हैं। यह अनाज का गोदाम किसी ट्रेडिंग कंपनी के मालिक हैं। उन्हें फोन कर बुलाया गया है।
मौके पर जो बारदाना मिला है, वह टीडीएस कंपनी का है। इसके लिए मालिक को बुलाकर माल चेक किया जा रहा है। तहसीलदार ने बताया है कि अगर कुछ गलत पाया जाता है तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।